रांचीः झारखंड में समय पर मॉनसून आने और पिछले दो-तीन दिनों से हो रही अच्छी बारिश का असर हटिया डैम में देखने को मिल रहा है. इस हटिया डैम से शहर की बड़ी जलापूर्ति निर्भर करती है. 23 सितंबर से हटिया डैम से जुड़े क्षेत्रों को रोजाना जलापूर्ति होगी.
शहर वासियों को पानी की किल्लत से निजात
पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को बैठक में बताया कि जलस्तर में सुधार हुआ है. इसलिए अब नियमित रूप से हटिया डैम से जलापूर्ति की जा सकती है. हटिया डैम का जलस्तर कम हो जाने की वजह से डैम से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई थी, लेकिन जल स्तर बढ़ने के कारण 23 सितंबर से राशनिंग बंद करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में इस बार अच्छी बारिश होने के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाली गर्मी में शहरवासियों को पानी की किल्लत नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- CIP के निदेशक कर रहे हैं मनमानी, केंद्र सरकार के सह पर बाहरी लोगों को दी जा रही नौकरियां: जेएमएम
23 सितंबर से नियमित रूप से जलापूर्ति
हटिया डैम का जलस्तर बढ़ने से डोरंडा बिरसा चौक हटिया समेत अन्य इलाकों के रहने वाले वासियों के लिए अच्छी खबर है. हटिया डैम से 23 सितंबर से नियमित रूप से जलापूर्ति की जाएगी. हटिया डैम में पानी की अधिकतम क्षमता 38 फीट है, फिलहाल डैम में 26 फीट पानी है. पर्याप्त पानी होने के बाद जलापूर्ति का फैसला लिया गया है.
नई जलापूर्ति योजना की समीक्षा
नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न इलाकों में बिछाई जा रही नई जलापूर्ति योजना की समीक्षा की. पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने नगर आयुक्त को बताया कि डीबडीह, दीपा टोली, अलकापुरी, पुनदाग, कटहल मोड़, कुंहार टोली, इमली चौक, कुसाई, कृष्ण पुरी, चुटिया के अमरावती कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में 15 दिन के अंदर पाइप लाइन से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी.
बता दें कि हटिया डैम का जलस्तर 10 फीट से नीचे चले जाने के बाद अप्रैल महीने से रानी के जरिए जलापूर्ति की जा रही थी. रानी में हफ्ते में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को जलापूर्ति नहीं की जाती थी, लेकिन अब हटिया डैम का जलस्तर ऊपर आने की वजह से 23 सितंबर से एक बार फिर से जलापूर्ति नियमित रूप से करने का फैसला लिया गया है.