रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ-साथ झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है. राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार की ओर से वित्तीय साल 2020-21 में किये गये कामकाज की झलक सदन के पटल पर रखी गई. सदन की कार्यवाही शोक प्रस्ताव के बाद सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, सदन में आज क्या कुछ होगा जानिए इस रिपोर्ट में
सरकार की उपलब्धि शून्य बताने पर दी तीखी प्रतिक्रिया
सदन की कार्यवाही के बाद स्पीकर कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम शामिल हुए. कार्यमंत्रणा समिति में सदन शांतिपूर्ण ढंग से चले, इस पर चर्चा हुई. इधर, बीजेपी की ओर से सरकार की उपलब्धि शून्य बताये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि उपलब्धि जमीन पर दिख रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड बजट 2021ः जानिए क्या है लातेहार के किसानों की उम्मीदें?
सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप निराधार
राज्य में हो रही अधिकारियों के तबादले पर आलमगीर आलम ने कहा कि नन परफॉर्मिग अधिकारियों को हटाया जा रहा है ना कि कोई तबादला उद्योग चल रहा है. बीजेपी की ओर से राज्य सरकार पर तबादला उद्योग चलाने के आरोप को निराधार बताते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि विपक्ष का काम सवाल उठाना है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है.