रांची: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सभी दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं. वोटों के गणित के आधार पर बीजेपी और जेएमएम प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है. इसे लेकर बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विधानसभा पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के जीत पर संशय जताया है.
ये भी पढ़ें- चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता: रक्षा विशेषज्ञ कमर आगा
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए आज वोटिंग जारी है. धुर्वा स्थित विधानसभा भवन में नेताओं का लगातार आना जारी है. इसको लेकर विधानसभा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वोटों के आधार पर जेएमएम प्रत्याशी शिबू सोरेन और बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत तय है, लेकिन कांग्रेस के शहजादा अनवर की जीत की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार को उनके सहयोगी पार्टी जेएमएम धोखा दे रही है. इसलिए कांग्रेस की जीत पर संशय है.