ETV Bharat / state

प्रज्ञा केंद्रों में मिलेगी मतदाताओं को सारी सुविधाएं, तुरंत होगा समस्याओं का समाधान: चुनाव आयोग - झारखंड में प्रज्ञा केंद्र

मतदाताओं से जुड़ी सभी डिजिटल सेवा अब प्रज्ञा केंद्रों में मिलेगी. मतदाताओं की परेशानी को देखते हुए चुनाव आयोग ने ऐसी सारी सुविधा को डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराते हुए प्रज्ञा केंद्रों को यह अधिकार दे दिया है.

jharkhand election commision
झारखंड चुनाव आयोग
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 7:13 PM IST

रांची: बदलते समय के साथ अब चुनाव आयोग भी अपने तौर तरीकों में बदलाव ला रहा है जिसके तहत मतदाताओं से जुड़ी सभी डिजिटल सेवा प्रज्ञा केंद्रों में मिलेगी. आम तौर पर मतदाता वोटर लिस्ट या मतदाता पहचान पत्र में नाम की त्रुटि या पता बदलवाने के लिए परेशान रहते थे जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने ऐसी सारी सुविधा को डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराते हुए प्रज्ञा केंद्रों को यह अधिकार दे दिया है.

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने तीन दिनों तक जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अनुमान

प्रज्ञा केंद्र पर आम मतदाता अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं. शुक्रवार को राज्य के सभी प्रज्ञा केंद्रों और उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रज्ञा केंद्रों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश की जानकारी दी गई. प्रज्ञा केंद्रों में मतदाता पहचान पत्र की प्रिंटिंग, नाम या पता में सुधार, पता बदलवाने या दो जगह वोटर लिस्ट में नाम होने पर उसे हटवाने आदि का काम किया जाएगा. इसके अलावा सभी बीएलओ को भी डिजिटल सुविधा चुनाव आयोग ने एप के जरिए प्रदान की है जो मतदाताओं के बगैर किसी देरी के सभी तरह की परेशानी का हल करवा सकते हैं.

देखें पूरी खबर

मतदाताओं की पहचान के लिए घर-घर चलेगा अभियान: सीईओ

राज्य में मतदाताओं की पहचान के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत बीएलओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी उपायुक्त और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खुद वोटर की पहचान करने उसके घर जाएंगे. 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस अभियान के बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी डीसी को चिठ्ठी लिखी है. इस अभियान में फर्जी वोटर की पहचान कर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगी. राज्य भर में शुरू हो रहे इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि वे खुद रांची के अलावा राज्य के कई जिलों में जाएंगे.

रांची: बदलते समय के साथ अब चुनाव आयोग भी अपने तौर तरीकों में बदलाव ला रहा है जिसके तहत मतदाताओं से जुड़ी सभी डिजिटल सेवा प्रज्ञा केंद्रों में मिलेगी. आम तौर पर मतदाता वोटर लिस्ट या मतदाता पहचान पत्र में नाम की त्रुटि या पता बदलवाने के लिए परेशान रहते थे जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने ऐसी सारी सुविधा को डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराते हुए प्रज्ञा केंद्रों को यह अधिकार दे दिया है.

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने तीन दिनों तक जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ भारी बारिश का अनुमान

प्रज्ञा केंद्र पर आम मतदाता अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं. शुक्रवार को राज्य के सभी प्रज्ञा केंद्रों और उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रज्ञा केंद्रों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश की जानकारी दी गई. प्रज्ञा केंद्रों में मतदाता पहचान पत्र की प्रिंटिंग, नाम या पता में सुधार, पता बदलवाने या दो जगह वोटर लिस्ट में नाम होने पर उसे हटवाने आदि का काम किया जाएगा. इसके अलावा सभी बीएलओ को भी डिजिटल सुविधा चुनाव आयोग ने एप के जरिए प्रदान की है जो मतदाताओं के बगैर किसी देरी के सभी तरह की परेशानी का हल करवा सकते हैं.

देखें पूरी खबर

मतदाताओं की पहचान के लिए घर-घर चलेगा अभियान: सीईओ

राज्य में मतदाताओं की पहचान के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत बीएलओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी उपायुक्त और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खुद वोटर की पहचान करने उसके घर जाएंगे. 31 अगस्त से शुरू हो रहे इस अभियान के बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी डीसी को चिठ्ठी लिखी है. इस अभियान में फर्जी वोटर की पहचान कर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगी. राज्य भर में शुरू हो रहे इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि वे खुद रांची के अलावा राज्य के कई जिलों में जाएंगे.

Last Updated : Aug 27, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.