रांची: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शनिवार को राजधानी रांची सहित राज्यभर के विभिन्न जिलों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत इंटरमीडिएट विद्यालयों और महाविद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक, नाटक, संगीत प्रतियोगिता, चुनाव प्रश्नोत्तरी, मतदाता शपथपत्र, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन जैसे कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वहीं कुछ शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राएं मानव शृ्ंखला, वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोडिंग, मतदान अभिनय जैसे कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान विद्यालयों के शिक्षक और जिलों के निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल हुए.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी शुभकामनाएंः अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की है कि मतदाता बनने की पात्रता रखने वाले सभी युवा अपना मतदाता पंजीकरण समय पर करवाने के लिए खुद सजग रहें और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए ना केवल मतदान से संबंधित नए युवा मतदाताओं को जानकारी मिलेगी, बल्कि भविष्य में मतदाता बनने वाले युवा भी इसको जान पाएंगे.
निर्वाचन प्रणाली के बारे में जानना आवश्यकः लोकतंत्र में यह आवश्यक है कि हम अपने निर्वाचन प्रणाली के बारे में जानें और यही वजह है कि आज युवा दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों और महाविद्यालयों में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान स्कूलों और कॉलेज के निर्वाचन साक्षरता क्लबों में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न थीमों पर कई तरह के इवेंट हुए. गौरतलब है की पांच जनवरी 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार झारखंड में 24529841 मतदाता हैं. जिसमें 12608292 पुरुष मतदाता है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 11921181 है. यदि बात करें युवा मतदाता की तो 18 से 19 आयु वर्ग में कुल मतदाताओं की संख्या 433774 है.