जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने राजनीतिक संरक्षण प्राप्त असामाजिक तत्वों की ओर से पिछले दिनों हंगामा किये जाने और अभद्र व्यवहार की घोर निंदा की. सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर का निर्माण जनसहयोग से हुआ है. इसका सफल संचालन समिति की ओर से किया जा रहा है. मंदिर समिति का प्रत्येक वर्ष ऑडिट होता है. कुछ नेताओं और उनके समर्थक जमशेदपुर में आस्था और पर्यटन के रूप में विकसित सूर्य मंदिर धाम की सुंदरता देख विचलित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः मिलिए रांची विश्वविद्यालय के 24 कैरेट गोल्ड से, मुफलिसी से लड़कर बनीं टॉपर
महामंत्री गुंजन यादव ने क्या कहा
महामंत्री गुंजन यादव ने कहा कि मंदिर समिति की ओर से जनसहयोग के माध्यम से जमशेदपुर में आस्था को ध्यान में रखते हुए मंदिर का निर्माण, स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पार्क का निर्माण, बच्चों के खेलने के लिए चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण किया गया. जमशेदपुर के लोगों को टहलने के लिए जुबली पार्क और खेलने के लिए चिल्ड्रेन पार्क ना जाना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के मार्गदर्शन में उन सभी आवश्कताओं को पूर्ण करने की दिशा में प्रयास किया गया. लेकिन कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों की नजर इस पवित्र स्थल को भी बदनाम करने में लग गयी है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों को मंदिर निर्माण करने और धार्मिक कार्य करने की इच्छा है, तो जमशेदपुर में कई मंदिर हैं जिनमें सहयोग की जरुरत है. ऐसे मंदिर पर भी उनका ध्यान जाए तो सबको खुशी होगी.
ये भी पढ़ें- बोकारो में महिलाओं की आवाज बनीं सरस्वती, कुछ यूं तय किया आयरन लेडी बनने का सफर
सूर्य मंदिर को विकसित करने का इनको जाता है श्रेय
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जबसे विधानसभा चुनाव के परिणाम आये हैं जमशेदपुर में कभी सामुदायिक भवन में आदेश पर ताला लग जाता है तो कभी मंदिरों पर ताला लगाने का प्रयास होने लगा है. पूरा शहर इस बात से वाकिफ है कि सूर्य मंदिर को विकसित करने और इसे धार्मिक आस्था का केंद्र बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयासों को झुठलाया नहीं जा सकता है. सभा को सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह, पूर्व विधायक मेनका सरदार, अभय सिंह ने संबोधित किया. सभी ने ऐसे कृत्य की निंदा की. इस दौरान मंदिर समिति के महामंत्री गुंजन यादव, संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह, शशिकांत सिंह, कमलेश सिंह, चन्द्रशेखर मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय सिंह, अखिलेश चौधरी, राजेश यादव, कोषाध्यक्ष मान्तु बनर्जी, सचिव विनय भूषण शर्मा, दीपक कुमार, बिश्वनाथ सरकार, रीता मिश्रा, दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी, पवन अग्रवाल, सुशांता पांडा, देवेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, भूपेंद्र सिंह, रमेश हांसदा, खेमलाल चौधरी, कल्याणी शरण, गुरदेव सिंह राजा, राकेश सिंह, सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, संतोष ठाकुर, मंजीत सिंह, बोलटू सरकार, प्रेम झा, कुमार अभिषेक, अभिमन्यु सिंह चौहान, विकाश शर्मा, बिनोद कुमार सिंह, नारायण पोद्दार, नीलू झा, ज्योति अधिकारी, निर्मल गोप, अजय सिंह, हेमंत सिंह, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, प्रोबिर चटर्जी राणा, मृत्युंजय यादव मौजूद रहे.