ETV Bharat / state

रांचीः ग्रामीणों ने श्रमदान कर बना डाली सड़क, प्रशासन नहीं ले रहा था संज्ञान

रांची के बेड़ो प्रखंड के केशा पंचायत में सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कर डाली. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मामले की शिकायत के बाद भी प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा था.

villagers constructed road
ग्रामीणों ने बनाई सड़क
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 11:44 AM IST

रांचीः राजधानी के बेड़ो प्रखंड के केशा पंचायत के नारी गांव में श्मशान घाट तक जाने के लिए लोगों के पास सड़क नहीं है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद, विधायक और प्रखंड प्रशासन से लगातार गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया. आने-जाने में परेशानी से तंग ग्रामीणों ने थक हार कर खुद से ही अपने हाथों में कुदाल और फावड़ा उठाकर रास्ते की मरम्मती शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः पुआल पंचायत में सड़क की स्थिति बदहाल, गर्भवती महिला को खाट से पहुंचाया एंबुलेंस तक

श्रमदान कर बनाई सड़क
नारी गांव से श्मशान घाट जाने वाले रास्ते को नारी गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से श्रमदान करके बनाया. ग्रामीणों के इस प्रयास से अब यह रास्ता चलने लायक हो जाएगा. इधर श्रमदान कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से इस रास्ते को बनाने की मांग की गई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण रास्ता नहीं बना, जिसके बाद ग्रामीणों ने आपसी एकता दिखाते हुए श्रमदान कर इस रास्ते को बनाया. श्रमदान करने वाले ग्रामीणों में सुरेंद्र साहु, शिवधन साहु, गंगा साहु, बैजू साहु, बंधु साहु, सुलेंद्र साहू, शिवप्रताप साहु, रामपाल साहु, देवेंद्र साहु सहित कई ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया. इस बारे में पंचायत के मुखिया अंजु कच्छप ने कहा कि रास्ते के निर्माण के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक हुई. इस रास्ते में रैयती जमीन पड़ती है, इसको लेकर ग्रामीणों से अपील की गई थी कि रास्ता बनाने के लिए जमीन दें, ताकि श्मशान घाट तक रास्ता बन जाए.

रांचीः राजधानी के बेड़ो प्रखंड के केशा पंचायत के नारी गांव में श्मशान घाट तक जाने के लिए लोगों के पास सड़क नहीं है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद, विधायक और प्रखंड प्रशासन से लगातार गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया. आने-जाने में परेशानी से तंग ग्रामीणों ने थक हार कर खुद से ही अपने हाथों में कुदाल और फावड़ा उठाकर रास्ते की मरम्मती शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंजः पुआल पंचायत में सड़क की स्थिति बदहाल, गर्भवती महिला को खाट से पहुंचाया एंबुलेंस तक

श्रमदान कर बनाई सड़क
नारी गांव से श्मशान घाट जाने वाले रास्ते को नारी गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से श्रमदान करके बनाया. ग्रामीणों के इस प्रयास से अब यह रास्ता चलने लायक हो जाएगा. इधर श्रमदान कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से इस रास्ते को बनाने की मांग की गई थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण रास्ता नहीं बना, जिसके बाद ग्रामीणों ने आपसी एकता दिखाते हुए श्रमदान कर इस रास्ते को बनाया. श्रमदान करने वाले ग्रामीणों में सुरेंद्र साहु, शिवधन साहु, गंगा साहु, बैजू साहु, बंधु साहु, सुलेंद्र साहू, शिवप्रताप साहु, रामपाल साहु, देवेंद्र साहु सहित कई ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया. इस बारे में पंचायत के मुखिया अंजु कच्छप ने कहा कि रास्ते के निर्माण के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक हुई. इस रास्ते में रैयती जमीन पड़ती है, इसको लेकर ग्रामीणों से अपील की गई थी कि रास्ता बनाने के लिए जमीन दें, ताकि श्मशान घाट तक रास्ता बन जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.