रांची: जिले के बेड़ो प्रखंड के नेहालू पंचायत में ग्रामीणों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टूटी हुई चेकडेम की मेढ़ का निर्माण किया. ग्रामीणों नें मेरेया चेकडेम की टूटी मेढ़ को सामूहिक श्रमदान कर पत्थर, मोरम व मिट्टी भर कर जीर्णोद्धार किया. मेढ़ बनने से ग्रामीणों को आवागमन के रास्ते के साथ पानी भी मिला.
पिछले साल टूटा था
ज्ञात हो कि पिछले साल के बारिश में चेकडेम की मेढ़ टूट गई थी, जिससे डेम के नीचे खेत में लगे धान के फसल को काफी नुकसान हुआ था और दोनों गांवों का एक मांत्र सम्पर्क आने जाने का सम्पर्क भी टूट गया था. चेकडेम में पानी न रहने से लोगो को नहाने-धोने, मवेशियों को पानी पिलाने, अगल-बगल के खेतों सिंचाई में काफी परेशानी हो रही थी.
ये भी पढे़ं- शुक्रवार को झारखंड में पाए गए 45 करोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 5210
चेकडेम के टूटी मेढ़ बन जाने से लोगों को काफी खुशी हो रही है. इस कार्य को करवाने में प्रखंड़ प्रमुख महतो भगत का विशेष अंशदान सहित ग्राम प्रधान वीरेन्द्र भगत, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष भौंरा उरांव व दोनो गांव के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.