रांची: जिले के बुढ़मू प्रखंड स्थित ठाकुरगांव, नाउज, बुढ़मू और उमेडंडा स्थित बैंको की शाखा में उज्ज्वला योजना के 500 और वृद्धा पेंशन के 1000 रूपया कटने को लेकर लॉकडाउन में भी ग्रामीणों की भीड़ देखी जा रही है. इन ग्रामीणों में बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या ज्यादा है.
पैसे कटने के डर से जुट रहे लोग
भीड़ का कारण यह है कि इन ग्रामीणों के खाते में उज्ज्वला योजना के 500 और वृद्धा पेंशन के 1000 रूपये सरकार ने दिये हैं. जिसकी निकासी के लिए लोग बैंक परिसर में जुटे हैं. किसी ने अफवाह फैला दी है कि खाता से पैसे की निकासी नहीं की गयी. तो इनके खाते से पैसे काट लिए जायेंगे. जिसके कारण कोरोना वायरस जैसे खतरनाक महामारी का भय छोड़कर बैंक परिसर में बैंक खुलने से पहले ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो रही है.
क्या है शाखा प्रबंधक का कहना
मामले से संबंधित बात शाखा प्रबंधक से पूछने पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण के खाते में आये पैसे नहीं काटे जायेंगे. ग्रामीण इस डर से मुक्त रहे. उन्हें कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है. खाताधारी के खाते में सरकारी योजना से मिला पैसा खाता में ही रहेगा.