ETV Bharat / state

रांची में आज से विजय हजारे टूर्नामेंट का आयोजन, जानें पूरी शेड्यूल - रांची न्यूज

रांची में विजय हजारे टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मैच खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट 14 दिसंबर तक खेला जाएगा.

Vijay Hazare tournament
रांची में आज से विजय हजारे टूर्नामेंट का आयोजन
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 2:14 PM IST

रांचीः राजधानी में विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार से किया जा रहा है. इस टूर्नामेट के सभी मैच जेएससीए के मुख्य स्टेडियम के साथ-साथ मेकॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले दिन पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ेंःविजय हजारे ट्रॉफीः झारखंड ने मध्यप्रदेश को 324 रन से हराया, कप्तान ईशान किशन ने खेली 173 रन की शानदार पारी



वर्ष 2002-03 में देश के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत की गई, जो सीमित ओवरों के रूप में खेला जाता था. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाले टीमों की कुल संख्या 38 है. तमिलनाडु की टीम 5 बार इस टूर्नामेंट की विजेता बनी है. बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे के नाम पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है.

गोवा और असम के बीच भी मैच

मैच शेड्यूल के अनुसार 8 दिसंबर को पंजाब और राजस्थान के बीच JSCA मेन ग्राउंड में पहला मैच खेला जा रहा है. इसके साथ ही दूसरा मैच गोवा और असम के बीच जेएससीए ओवल ग्राउंड और तीसरा मैच रेलवे और सर्विसेज के बीच मेकॉन स्टेडियम में खेला जाएगा.

छह टीम है टूर्नामेंट में शामिल
बुधवार को तीन मैच खेला जा रहा है. गुरुवार को जेएससीए के मुख्य स्टेडियम में गोवा-राजस्थान के बीच, पंजाब और रेलवे के बीच जेएससीए के ओवल ग्राउंड और सेना और असम के बीच मेकॉन स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इसके बाद 11 दिसंबर को गोवा और सेना के बीच जेएससीए स्टेडियम में मुकाबला होगा. वहीं पंजाब और असम के बीच जेएससीए के ओवल स्टेडियम, रेलवे और राजस्थान के बीच मेकॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. 12 दिसंबर को तीन मैच और 14 दिसंबर को तीन मैच खेला जाएगा.

रांचीः राजधानी में विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार से किया जा रहा है. इस टूर्नामेट के सभी मैच जेएससीए के मुख्य स्टेडियम के साथ-साथ मेकॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पहले दिन पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ेंःविजय हजारे ट्रॉफीः झारखंड ने मध्यप्रदेश को 324 रन से हराया, कप्तान ईशान किशन ने खेली 173 रन की शानदार पारी



वर्ष 2002-03 में देश के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत की गई, जो सीमित ओवरों के रूप में खेला जाता था. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाले टीमों की कुल संख्या 38 है. तमिलनाडु की टीम 5 बार इस टूर्नामेंट की विजेता बनी है. बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे के नाम पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है.

गोवा और असम के बीच भी मैच

मैच शेड्यूल के अनुसार 8 दिसंबर को पंजाब और राजस्थान के बीच JSCA मेन ग्राउंड में पहला मैच खेला जा रहा है. इसके साथ ही दूसरा मैच गोवा और असम के बीच जेएससीए ओवल ग्राउंड और तीसरा मैच रेलवे और सर्विसेज के बीच मेकॉन स्टेडियम में खेला जाएगा.

छह टीम है टूर्नामेंट में शामिल
बुधवार को तीन मैच खेला जा रहा है. गुरुवार को जेएससीए के मुख्य स्टेडियम में गोवा-राजस्थान के बीच, पंजाब और रेलवे के बीच जेएससीए के ओवल ग्राउंड और सेना और असम के बीच मेकॉन स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इसके बाद 11 दिसंबर को गोवा और सेना के बीच जेएससीए स्टेडियम में मुकाबला होगा. वहीं पंजाब और असम के बीच जेएससीए के ओवल स्टेडियम, रेलवे और राजस्थान के बीच मेकॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. 12 दिसंबर को तीन मैच और 14 दिसंबर को तीन मैच खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.