रांची: लॉकडाउन के दौरान रांची विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए कोर्स कंप्लीट करने की बात कही जा रही थी. लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई में रांची विश्वविद्यालय फिसड्डी साबित हो रहा है. लॉकडाउन में केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्लास संचालित करने के लिए निर्देश दिए थे. लेकिन स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास में रुचि नहीं ले रहे हैं. रांची यूनिवर्सिटी के यू-ट्यूब चैनल पर 22 मार्च से यू-ट्यूब पर लेक्चर के ओडियो-वीडियो अपलोड होने शुरू हुए थे.
28 दिनों में यानि 19 अप्रैल को शाम पांच बजे तक 340 लेक्चर अपलोड किए जा चुके हैं. चैनल को रविवार तक मात्र 2100 लोगों ने सब्स्क्राइब किया है. जबकि रांची यूनिवर्सिटी के पीजी विभागों और 14 अंगीभूत कॉलेजों में एक लाख 20 हजार से अधिक स्टूडेंट्स हैं. वीडियोज के व्यू भी संतोषजक नहीं हैं, क्योंकि सबसे अधिक व्यू पीजी जूलॉजी विषय के नाम है. इस वीडियो के अब तक 745 व्यू हैं. बताते चलें कि एक सप्ताह पहले गवर्नर सह चांसलर द्रौपदी मुर्मू ने कुलपतियों के साथ वीडियो कॉंफ्रेंस की थी, तब कुलपतियों ने बताया था कि ऑनलाइन क्लास के माध्यम से 60-70 प्रतिशत सिलेबस पूरा कर लिया गया है.
जबकि आरयू के यू ट्यूब चैनल के सब्स्क्राइबर और व्यू कुछ और कहानी कह रहे हैं. बताते चलें कि इसके अलावा व्हाट्सएप, कम्युनिटी रेडियो के माध्यम से क्लास संचालित करने का आरयू प्रशासन ने दावा किया है. 340 लेक्चर को अब तक 41,500 व्यू मिले हैं. आरयू के यू-ट्यूब चैनल पर 28 दिनों में 340 लेक्चर अपलोड किए गए हैं. इन लेक्चर को रविवार शाम पांच बजे तक 41,500 व्यू मिले हैं. यानि औसतन एक लेक्चर को 122 व्यू मिले हैं.
टॉप व्यू वाले तीन शिक्षक के लेक्चर
1. पीजी जूलॉजी के शिक्षक डॉ. आनंद कुमार ठाकुर का लाइसो जोम पर लेक्चर है, जिसे 745 व्यू मिला है.
2. गोस्नर कॉलेज के शिक्षक डॉ. राजीव अस्थाना का पार्टिकल फिजिक्स पर लेक्चर है, जिसे 743 व्यू मिला है
3. पीजी राजनीति विज्ञान के शिक्षक डॉ. टुलू सरकार के राजनीति विज्ञान विषय का लेक्चर है, जिसे 712 व्यू मिले हैं.
पड़ताल में ये है आरयू के यूट्यूब का हाल
-28 दिनों में 340 ओडियो-वीडियो लेक्चर को कुल 946 घंटा देखा गया.
-56.2 प्रतिशत 18 से 24 आयु वर्ग के स्टूडेंट्स ने ओडियो-वीडियो देखा.
-22.2 प्रतिशत 25 से 34 आयु वर्ग के स्टूडेंट्स ने ओडियो-वीडियो देखा.
-11.7 प्रतिशत 35 से 44 आयु वर्ग के लोगों ने ओडियो-वीडियो देखा.
- 3.9 प्रतिशत 45 से 54 आयु वर्ग के लोगों ने ओडियो-वीडियो देखा.
- 3.7 प्रतिशत 55 वर्ष से ऊपर के लोगों ने ओडियो-वीडियो लेक्चर देखा.
- 49.6 प्रतिशत छात्राएं और 49.4 प्रतिशत छात्रों ने ओडियो-वीडियो देखा.
विषय वाइज अपलोड किए गए लेक्चर की स्थिति और विषय वार अपलोड वीडियो की संख्या
टीआरल : 59
हिंदी : 55
बॉटनी-बायोटेक्नोलॉजी : 44
योग : 22
फिजिक्स : 23
इतिहास : 18
जूलॉजी : 14
राजनीति विज्ञान : 11
जूलॉजी : 14
केमिस्ट्री : 04
इकोनॉमिक्स : 02
फिलॉस्फी : 17
अंग्रेजी : 07
कॉमर्स : 09
एंथ्रोपोलॉजी : 17
बांग्ला : 08
साइकोलॉजी : 06
एमबीए : 06
जियोलॉजी : 02
उर्दू : 03
संस्कृत : 08
मैथ : 03
बीएड : 14
सोशियोलॉजी : 08
आरयू कोचिंग : 03
केरियर काउंसिलिंग : 02