ETV Bharat / state

VICE PRESIDENT ELECTION: सीएम हेमंत सोरेन ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दी बधाई, भाजपा ने बताया ऐतिहासिक पल

उपराष्ट्रपति पद चुनाव का परिणाम आने के बाद विजेता एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी है. सीएम हेमंत सोरेन ने भी नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बधाई दी है. इसी के साथ झारखंड के भाजपा नेताओं ने भी शुभकामना दी है. भाजपा ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है.

Vice President Jagdeep Dhankhar
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:52 PM IST

रांची: उपराष्ट्रपति पद पर एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की जीत के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने स्वागत किया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी है. इधर, झारखंड में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में धनखड़ की जीत देश के करोड़ों किसान परिवार की जीत है.

ये भी पढ़ें-Vice President Election : जगदीप धनखड़ होंगे अगले उपराष्ट्रपति, मोदी-नड्डा ने मिलकर दी बधाई

उपराष्ट्रपति पद पर एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनकड़ की जीत के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है. शनिवार देर रात उपराष्ट्रपति चुनाव मतगणना और एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के निर्वाचन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा है कि देश के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. समस्त झारखण्डवासियों की ओर से भी आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

  • देश के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।
    समस्त झारखण्डवासियों की ओर से भी आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।@jdhankhar1

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश दीपक प्रकाश ने भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जीत पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि धखकड़ की जीत देश के करोड़ों किसान परिवार की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सबका साथ ,सबका विकास के रूप में विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला उपराष्ट्रपति मिला है, जिसने एक राज्यपाल के रूप में जनता की समस्याओं को काफी नजदीक से अनुभव किया है.


बाबूलाल मरांडी ने दी बधाईः भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने खुशी व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि एक तरफ राष्ट्रपति के रूप में सुदूर गांव देहात की आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति बनी है,दूसरी ओर एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुआ. इससे भारत के लोकतंत्र की मजबूती प्रकट हुई है. दुनिया आज भारत के लोकतंत्र की सराहना कर रही है.

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंत्योदय नारा नहीं संकल्प है. देश में केवल विकास कार्यों में ही अंत्योदय नहीं झलक रहा बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारियों में भी अंत्योदय साकार हो रहा है. एक उच्चकोटि का संविधान विशेषज्ञ, जनता के दुखदर्द को समझने वाला शख्स उपराष्ट्रपति चुना गया है. बधाई देने वालों में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉक्टर प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय आदि शामिल हैं.

रांची: उपराष्ट्रपति पद पर एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ की जीत के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने स्वागत किया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को बधाई दी है. इधर, झारखंड में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इसे ऐतिहासिक पल बताया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में धनखड़ की जीत देश के करोड़ों किसान परिवार की जीत है.

ये भी पढ़ें-Vice President Election : जगदीप धनखड़ होंगे अगले उपराष्ट्रपति, मोदी-नड्डा ने मिलकर दी बधाई

उपराष्ट्रपति पद पर एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनकड़ की जीत के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है. शनिवार देर रात उपराष्ट्रपति चुनाव मतगणना और एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनखड़ के निर्वाचन के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा है कि देश के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. समस्त झारखण्डवासियों की ओर से भी आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

  • देश के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित आदरणीय श्री जगदीप धनखड़ जी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।
    समस्त झारखण्डवासियों की ओर से भी आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।@jdhankhar1

    — Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश दीपक प्रकाश ने भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जीत पर बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि धखकड़ की जीत देश के करोड़ों किसान परिवार की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सबका साथ ,सबका विकास के रूप में विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला उपराष्ट्रपति मिला है, जिसने एक राज्यपाल के रूप में जनता की समस्याओं को काफी नजदीक से अनुभव किया है.


बाबूलाल मरांडी ने दी बधाईः भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने खुशी व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जीत पर बधाई देते हुए कहा है कि एक तरफ राष्ट्रपति के रूप में सुदूर गांव देहात की आदिवासी महिला भारत की राष्ट्रपति बनी है,दूसरी ओर एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुआ. इससे भारत के लोकतंत्र की मजबूती प्रकट हुई है. दुनिया आज भारत के लोकतंत्र की सराहना कर रही है.

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अंत्योदय नारा नहीं संकल्प है. देश में केवल विकास कार्यों में ही अंत्योदय नहीं झलक रहा बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारियों में भी अंत्योदय साकार हो रहा है. एक उच्चकोटि का संविधान विशेषज्ञ, जनता के दुखदर्द को समझने वाला शख्स उपराष्ट्रपति चुना गया है. बधाई देने वालों में प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू, डॉक्टर प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय आदि शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.