ETV Bharat / state

Amitabh Choudhary funeral, जेएससीए स्टेडियम से निकाली जाएगी अमिताभ चौधरी की अंतिम यात्रा - jsca stadium ranchi

बीसीसीआई के पूर्व प्रशासक Amitabh Choudhary Death से शोक की लहर है. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल अमिताभ चौधरी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए JSCA Stadium में लाया गया है, जहां बड़ी संख्या में क्रिकेट जगत से जुड़े लोग पहुंच रहे हैं. दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार के लिए हरमू मुक्ति धाम के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

Amitabh Choudhary funeral
Amitabh Choudhary funeral
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 1:35 PM IST

रांची: बीसीसीआई के पूर्व प्रशासक, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand State Cricket Association) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी के निधन (Amitabh Choudhary Death) से शोक की लहर है. इधर, बुधवार सुबह 10.30 बजे अशोकनगर स्थित आवास से अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium ranchi) लाया गया, जहां बड़ी संख्या में क्रिकेट जगत से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं. जेएससीए स्टेडियम में अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक रखा जाSगा. उसके बाद हरमू मुक्ति धाम के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अशोक नगर, दिवंगत अमिताभ चौधरी को दी श्रद्धांजलि


मंगलवार अहले सुबह हुआ था निधन: अमिताभ चौधरी का निधन मंगलवार को अहले सुबह हार्ट अटैक के कारण हो गया था. निधन की खबर के बाद अशोकनगर स्थित आवास पर दिनभर लोग श्रद्धासुमन अर्पित करने आते रहे. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दुख जताया. अमिताभ चौधरी ने न केवल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपनी अच्छी छवि बनाई थी, बल्कि क्रिकेट की दुनिया की भी जानी मानी हस्ती रहे हैं.

ऐसा रहा अमिताभ चौधरी का सफर: अमिताभ चौधरी 2002 में बीसीसीआई के मेंबर बने फिर कार्यकारी सचिव तक के पद को सुशोभित किया. 2005 में झारखंड के तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुदेश कुमार महतो को हरा कर वह जेएससीए के अध्यक्ष बने. फिर 2005 से 2009 तक टीम इंडिया के मैनेजर भी रहे. 2013 में उन्होंने आईपीएस की नौकरी से वीआरएस ले लिया.

इससे पहले उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई. 2014 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से रांची लोकसभा का चुनाव लड़ा. हालांकि, वे चुनाव जीत नहीं सके. मंगलवार सुबह अशोकनगर स्थित आवास पर अहले सुबह करीब तीन बजे वे चक्कर खाकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में सेंटेविटा अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मैसिव हार्ट अटैक होने की बात कहते हुए इलाज शुरू तो किया लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका.

रांची: बीसीसीआई के पूर्व प्रशासक, झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (Jharkhand State Cricket Association) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी के निधन (Amitabh Choudhary Death) से शोक की लहर है. इधर, बुधवार सुबह 10.30 बजे अशोकनगर स्थित आवास से अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर जेएससीए स्टेडियम (JSCA Stadium ranchi) लाया गया, जहां बड़ी संख्या में क्रिकेट जगत से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं. जेएससीए स्टेडियम में अमिताभ चौधरी का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक रखा जाSगा. उसके बाद हरमू मुक्ति धाम के लिए अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे अशोक नगर, दिवंगत अमिताभ चौधरी को दी श्रद्धांजलि


मंगलवार अहले सुबह हुआ था निधन: अमिताभ चौधरी का निधन मंगलवार को अहले सुबह हार्ट अटैक के कारण हो गया था. निधन की खबर के बाद अशोकनगर स्थित आवास पर दिनभर लोग श्रद्धासुमन अर्पित करने आते रहे. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दुख जताया. अमिताभ चौधरी ने न केवल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपनी अच्छी छवि बनाई थी, बल्कि क्रिकेट की दुनिया की भी जानी मानी हस्ती रहे हैं.

ऐसा रहा अमिताभ चौधरी का सफर: अमिताभ चौधरी 2002 में बीसीसीआई के मेंबर बने फिर कार्यकारी सचिव तक के पद को सुशोभित किया. 2005 में झारखंड के तत्कालीन डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुदेश कुमार महतो को हरा कर वह जेएससीए के अध्यक्ष बने. फिर 2005 से 2009 तक टीम इंडिया के मैनेजर भी रहे. 2013 में उन्होंने आईपीएस की नौकरी से वीआरएस ले लिया.

इससे पहले उन्होंने राजनीति में भी किस्मत आजमाई. 2014 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से रांची लोकसभा का चुनाव लड़ा. हालांकि, वे चुनाव जीत नहीं सके. मंगलवार सुबह अशोकनगर स्थित आवास पर अहले सुबह करीब तीन बजे वे चक्कर खाकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में सेंटेविटा अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मैसिव हार्ट अटैक होने की बात कहते हुए इलाज शुरू तो किया लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.