ETV Bharat / state

इरफान खान के निधन पर CM हेमंत ने जताया शोक, गमगीन हुआ बॉलीवुड

इरफान खान के असमय निधन से बॉलीवुड गमगीन है. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इरफान कैंसर से पीड़ित थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी बॉलीवुड के इस महान अभिनेता के निधन पर दुख जताया है.

irrfan khan passes away
CM हेमंत ने जताया शोक
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 3:19 PM IST

रांची: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का आज 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इरफान कैंसर से पीड़ित थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बिल्कुल हैरान और दुखी हैं. वे हमारे समय के एक असाधारण अभिनेता थे. हेमंत ने लिखा कि इरफान को उनके सार्थक और प्रभावशाली काम के लिए याद किया जाएगा. हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.

irrfan khan passes away
इरफान खान के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जताया शोक

इरफान बेहतरीन अभिनेता थे-बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान एक बेहतरीन अभिनेता थे, उनके निधन से दुखी हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

irrfan khan passes away
बेहतरीन अभिनेता थे-बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया कि मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन की खबर हैरान करने वाली और दुःखदायी है. फिल्मी जगत और प्रशंसकों को इनकी कमी सदैव खलेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने का संबल दें.

irrfan khan passes away
बाबूलाल मरांडी ने भी किया ट्वीट

पूर्व CM रघुवर दास ने ट्वीट कर जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिजनों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने के शक्ति प्रदान करे.

irrfan khan passes away
रघुवर दास ने ट्वीट कर जताया शोक

इरफान ने मुंबई के कोकिलबेन अस्पताल में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड स्टार इरफान खान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इरफान ने बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था.

इरफान ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इरफान को 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री आवार्ड से सम्मानित किया. 2003 में आई फिल्म 'हासिल' के लिए इरफान को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार मिल चुका है. इसके साथ ही पान सिंह तोमर, लाइफ इन अ मेट्रो और हिंदी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार कर मिल चुका है. उन्हें पान सिंह तोमर, लाईफ ऑफ पाई, मकबूल जैसी फिल्मों में निभाई भूमिका के लिए हमेशा याद किया जाता है. इरफान खान की पहली फिल्म सलाम बांबे और अंतिम फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. गौरतलब है कि 25 अप्रैल को उनकी मां का निधन हो गया था.

रांची: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का आज 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इरफान कैंसर से पीड़ित थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बिल्कुल हैरान और दुखी हैं. वे हमारे समय के एक असाधारण अभिनेता थे. हेमंत ने लिखा कि इरफान को उनके सार्थक और प्रभावशाली काम के लिए याद किया जाएगा. हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.

irrfan khan passes away
इरफान खान के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जताया शोक

इरफान बेहतरीन अभिनेता थे-बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान एक बेहतरीन अभिनेता थे, उनके निधन से दुखी हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

irrfan khan passes away
बेहतरीन अभिनेता थे-बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया कि मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन की खबर हैरान करने वाली और दुःखदायी है. फिल्मी जगत और प्रशंसकों को इनकी कमी सदैव खलेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने का संबल दें.

irrfan khan passes away
बाबूलाल मरांडी ने भी किया ट्वीट

पूर्व CM रघुवर दास ने ट्वीट कर जताया शोक

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिजनों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने के शक्ति प्रदान करे.

irrfan khan passes away
रघुवर दास ने ट्वीट कर जताया शोक

इरफान ने मुंबई के कोकिलबेन अस्पताल में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड स्टार इरफान खान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इरफान ने बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था.

इरफान ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इरफान को 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री आवार्ड से सम्मानित किया. 2003 में आई फिल्म 'हासिल' के लिए इरफान को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार मिल चुका है. इसके साथ ही पान सिंह तोमर, लाइफ इन अ मेट्रो और हिंदी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार कर मिल चुका है. उन्हें पान सिंह तोमर, लाईफ ऑफ पाई, मकबूल जैसी फिल्मों में निभाई भूमिका के लिए हमेशा याद किया जाता है. इरफान खान की पहली फिल्म सलाम बांबे और अंतिम फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. गौरतलब है कि 25 अप्रैल को उनकी मां का निधन हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.