रांची: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान का आज 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इरफान कैंसर से पीड़ित थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बिल्कुल हैरान और दुखी हैं. वे हमारे समय के एक असाधारण अभिनेता थे. हेमंत ने लिखा कि इरफान को उनके सार्थक और प्रभावशाली काम के लिए याद किया जाएगा. हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.
इरफान बेहतरीन अभिनेता थे-बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान एक बेहतरीन अभिनेता थे, उनके निधन से दुखी हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया कि मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन की खबर हैरान करने वाली और दुःखदायी है. फिल्मी जगत और प्रशंसकों को इनकी कमी सदैव खलेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने का संबल दें.
पूर्व CM रघुवर दास ने ट्वीट कर जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिजनों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने के शक्ति प्रदान करे.
इरफान ने मुंबई के कोकिलबेन अस्पताल में ली आखिरी सांस
बॉलीवुड स्टार इरफान खान का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वो लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इरफान ने बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
इरफान ने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इरफान को 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री आवार्ड से सम्मानित किया. 2003 में आई फिल्म 'हासिल' के लिए इरफान को सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार मिल चुका है. इसके साथ ही पान सिंह तोमर, लाइफ इन अ मेट्रो और हिंदी मीडियम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार कर मिल चुका है. उन्हें पान सिंह तोमर, लाईफ ऑफ पाई, मकबूल जैसी फिल्मों में निभाई भूमिका के लिए हमेशा याद किया जाता है. इरफान खान की पहली फिल्म सलाम बांबे और अंतिम फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. गौरतलब है कि 25 अप्रैल को उनकी मां का निधन हो गया था.