ETV Bharat / state

Vegetables Price in Ranchi: सब्जियों के दाम में आया उछाल, परवल 100 के पार, कटहल खरीदने में भी हो रहा कष्ट, जानें रांची में सब्जियों के रेट - रांची न्यूज

होली के समय में बर्ड फ्लू होने के कारण हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. परवल ने शतक पूरा कर लिया तो वहीं कटहल भी 70 रुपए तक में मिल रहे हैं.

Vegetables Price in Ranchi
Vegetables Price in Ranchi
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 10:10 AM IST

रांची: इस वर्ष की होली में सब्जियों के दाम में खासा बढ़ोतरी देखने को मिली है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि जिस प्रकार से होली के दौरान राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में बर्ड फ्लू डिटेक्ट किए गए हैं. ऐसे में आम लोग नॉनवेज की जगह सब्जियों की खरीददारी ज्यादा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दर मामूली कटौती, जानिए अपने जिले की कीमत

सबसे ज्यादा उन सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जो सब्जी बाजार में नई-नई आई है. कद्दू, कटहल, झींगा, भिंडी, परवल के दाम बाजार में आसमान छू रहीं हैं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जो भी सब्जियां बाजार में नई आई हैं उन सब्जियों के प्रति लोगों का चाव ज्यादा है. हालांकि जो सब्जी पूर्व से ही बाजार में बिक रहे थे उन सब्जियों के दाम काफी कम हैं.

सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि होली के मौके पर कटहल की बिक्री अधिक बढ़ जाती है, क्योंकि होली में कटहल की सब्जी लोग बड़े चाव से खाते हैं. ऐसे में बढ़ती मांग को देखते हुए कटहल और परवल की सब्जियों के दाम में खासा उछाल आया है. वर्तमान में सब्जी का भाव को देखे तो सबसे ज्यादा परवल, कटहल, भिंडी और करेला का दाम आसमान छू रहा है. ये सब्जियां 80 से 100 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. किसानों ने बताया कि जो सब्जियां मौसमी हैं उन सब्जियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फाल्गुन के महीने में उपजने वाली सब्जियों की मांग सबसे ज्यादा बाजार में देखने को मिल रही है.

राजधानी रांची में सब्जियों के दाम: परवल- 100 रुपए/किलो, कटहल- 50 से 70 रुपए/किलो, सोजिना- 50 से 70 रुपए/किलो, भिंडी- 70 से 80 रुपए/किलो, कद्दू- 55 से 65 रुपए/किलो, झींगा- 60 से 80 रुपए/किलो, खीरा- 40 से 45 रुपए/किलो, बैगन- 35 से 40 रुपए/किलो, शिमला मिर्च-70 से 80 रुपए/किलो, बंधा गोबी- 20 रुपए/किलो, फूल गोबी- 10 से 20 रुपए/किलो, हरी मिर्च- 60 से 65 रुपए/किलो, लहसन- 80 से 90 रुपए/किलो, मूली- 10 से 20 रुपए/किलो मिल रहे हैं.

रांची: इस वर्ष की होली में सब्जियों के दाम में खासा बढ़ोतरी देखने को मिली है. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि जिस प्रकार से होली के दौरान राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में बर्ड फ्लू डिटेक्ट किए गए हैं. ऐसे में आम लोग नॉनवेज की जगह सब्जियों की खरीददारी ज्यादा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दर मामूली कटौती, जानिए अपने जिले की कीमत

सबसे ज्यादा उन सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जो सब्जी बाजार में नई-नई आई है. कद्दू, कटहल, झींगा, भिंडी, परवल के दाम बाजार में आसमान छू रहीं हैं. सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जो भी सब्जियां बाजार में नई आई हैं उन सब्जियों के प्रति लोगों का चाव ज्यादा है. हालांकि जो सब्जी पूर्व से ही बाजार में बिक रहे थे उन सब्जियों के दाम काफी कम हैं.

सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि होली के मौके पर कटहल की बिक्री अधिक बढ़ जाती है, क्योंकि होली में कटहल की सब्जी लोग बड़े चाव से खाते हैं. ऐसे में बढ़ती मांग को देखते हुए कटहल और परवल की सब्जियों के दाम में खासा उछाल आया है. वर्तमान में सब्जी का भाव को देखे तो सबसे ज्यादा परवल, कटहल, भिंडी और करेला का दाम आसमान छू रहा है. ये सब्जियां 80 से 100 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. किसानों ने बताया कि जो सब्जियां मौसमी हैं उन सब्जियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फाल्गुन के महीने में उपजने वाली सब्जियों की मांग सबसे ज्यादा बाजार में देखने को मिल रही है.

राजधानी रांची में सब्जियों के दाम: परवल- 100 रुपए/किलो, कटहल- 50 से 70 रुपए/किलो, सोजिना- 50 से 70 रुपए/किलो, भिंडी- 70 से 80 रुपए/किलो, कद्दू- 55 से 65 रुपए/किलो, झींगा- 60 से 80 रुपए/किलो, खीरा- 40 से 45 रुपए/किलो, बैगन- 35 से 40 रुपए/किलो, शिमला मिर्च-70 से 80 रुपए/किलो, बंधा गोबी- 20 रुपए/किलो, फूल गोबी- 10 से 20 रुपए/किलो, हरी मिर्च- 60 से 65 रुपए/किलो, लहसन- 80 से 90 रुपए/किलो, मूली- 10 से 20 रुपए/किलो मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.