रांचीः रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग के 4 शिक्षकों के तबादले पर आखिरकार वीसी ने रोक लगा दी है. वीसी ने सभी से विश्वविद्यालय के जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग में ही सेवा देने के लिए कहा है. इससे पहले मामले को लेकर सोमवार को शिक्षकों ने कुलपति रमेश कुमार पांडे से मुलाकात कर इसकी शिकायत की थी . शिक्षकों ने वीसी को बताया था कि उनके तबादले ऐसे कॉलेज में किए गए हैं जहां संबंधित भाषा की पढ़ाई ही नहीं होती.
ये भी पढ़ें-DSPMU ने जारी किया 2021 का होलीडे कैलेंडर, आरयू पीजी में दाखिले के लिए खोला गया पोर्टल
दरअसल, बीते दिनों आरयू ने 4 शिक्षकों का तबादला विभिन्न कॉलेजों में किया था. ये 4 शिक्षक अनुबंध पर नियुक्त किए गए हैं. घंटी के आधार पर इनका मानदेय तय किया गया है. इनमें कुडुख भाषा के शिक्षक अरुण अमित को जेएन कॉलेज धुर्वा भेजा गया है, जबकि खोरठा की शिक्षिका अहिल्या कुमारी और हो के शिक्षक राम कुमार, सुरेश महतो को राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर में सेवा देने का आदेश जारी किया गया था. शिक्षक जब उन कॉलेज में ज्वाइन करने पहुंचे तो उन्हें विश्वविद्यालय से संपर्क कर मामले पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा गया. इस मामले को लेकर शिक्षकों ने वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई. इस पर वीसी रमेश कुमार पांडे ने इन कॉलेज में शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा दिया और जनजातीय भाषा विभाग में ही फिलहाल उन्हें सेवा देने का निर्देश दिया.
आरयू के वीसी ने क्षेत्रीय भाषा विभाग के शिक्षकों का रोका तबादला, शिक्षकों ने की थी गड़बड़ी की शिकायत - आरयू के वीसी
रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग के 4 शिक्षकों के तबादले पर आखिरकार वीसी ने रोक लगा दी है. आरयू के वीसी ने सभी से विश्वविद्यालय के जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग में ही सेवा देने के लिए कहा है. इससे पहले मामले को लेकर सोमवार को शिक्षकों ने कुलपति रमेश कुमार पांडे से मुलाकात कर इसकी शिकायत की थी .
रांचीः रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग के 4 शिक्षकों के तबादले पर आखिरकार वीसी ने रोक लगा दी है. वीसी ने सभी से विश्वविद्यालय के जनजातीय क्षेत्रीय भाषा विभाग में ही सेवा देने के लिए कहा है. इससे पहले मामले को लेकर सोमवार को शिक्षकों ने कुलपति रमेश कुमार पांडे से मुलाकात कर इसकी शिकायत की थी . शिक्षकों ने वीसी को बताया था कि उनके तबादले ऐसे कॉलेज में किए गए हैं जहां संबंधित भाषा की पढ़ाई ही नहीं होती.
ये भी पढ़ें-DSPMU ने जारी किया 2021 का होलीडे कैलेंडर, आरयू पीजी में दाखिले के लिए खोला गया पोर्टल
दरअसल, बीते दिनों आरयू ने 4 शिक्षकों का तबादला विभिन्न कॉलेजों में किया था. ये 4 शिक्षक अनुबंध पर नियुक्त किए गए हैं. घंटी के आधार पर इनका मानदेय तय किया गया है. इनमें कुडुख भाषा के शिक्षक अरुण अमित को जेएन कॉलेज धुर्वा भेजा गया है, जबकि खोरठा की शिक्षिका अहिल्या कुमारी और हो के शिक्षक राम कुमार, सुरेश महतो को राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर में सेवा देने का आदेश जारी किया गया था. शिक्षक जब उन कॉलेज में ज्वाइन करने पहुंचे तो उन्हें विश्वविद्यालय से संपर्क कर मामले पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा गया. इस मामले को लेकर शिक्षकों ने वीसी रमेश कुमार पांडे से मुलाकात कर आपत्ति दर्ज कराई. इस पर वीसी रमेश कुमार पांडे ने इन कॉलेज में शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा दिया और जनजातीय भाषा विभाग में ही फिलहाल उन्हें सेवा देने का निर्देश दिया.