रांची: पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे, प्रति कुलपति कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी के अलावा कई पदाधिकारी बॉटनिकल गार्डन पहुंचे और आने वाले मानसून में 3 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया. इस मौके पर सभी ने विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दी गई, साथ ही सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की अपील की गई.
पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षा करने वाले लोग ही पर्यावरण के प्रति सच्चा प्रेम करते हैं और रांची विश्वविद्यालय में ऐसे कई पदाधिकारी है जो वाकई में पर्यावरण के प्रेमी हैं. उनमें से विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे के अलावा और एक पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी हैं. वीसी रमेश कुमार पांडे की इच्छाशक्ति के कारण विश्वविद्यालय का मोरहाबादी परिसर जंगल-झाड़ और फूल-पौधों से घिरा हुआ है. वहीं बहुद्देशीय परीक्षा विभाग अशोक चौधरी का कार्यालय का कायाकल्प भी पेड़ पौधों से ही किया गया है. पूरे कार्यालय में एक से बढ़कर एक पौधे हैं.
इसे भी पढ़ें:- विश्व पर्यावरण दिवस आज : पर्यावरण, मानव हस्तक्षेप और महामारी
रांची विश्वविद्यालय का बॉटनिकल गार्डन में है कई औषधीय पौधे
रांची विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए मुफ्त में एक बॉटनिकल गार्डन भी तैयार किया है और पर्यावरण दिवस के अवसर पर वीसी रमेश कुमार पांडे, प्रोवीसी कामिनी कुमार, रजिस्ट्रार अमर कुमार चौधरी और अशोक चौधरी के अलावा विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए घंटों बॉटनिकल गार्डन में बिताया, साथ ही कई पेड़ पौधे भी लगाए. बताते चलें कि रांची विश्वविद्यालय का बॉटनिकल गार्डन एकमात्र ऐसा गार्डन है जहां सैकड़ों प्रजाति के औषधीय पौधे लगे हैं और सबसे बड़ी खासियत यह है गार्डन में लगाए गए पेड़ पौधों में विश्वविद्यालय का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है. रांची विश्वविद्यालय के वीसी रमेश कुमार पांडे ने गार्डन को सहयोग गार्डन का नाम दिया है.