रांची: विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देने के उद्देश्य से विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति मुकुल नारायण देव ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान कुलपति ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की कई समस्याओं से भी अवगत कराया. राजभवन से निकलने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने कुलपति से राज्य के एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी और आचार्य की पढ़ाई बंद होने के मामले से जुड़े सवाल भी किया. उन्होंने कहा की तमाम चीजों को लेकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से बातचीत की गई है.
राजभवन से निकलने के बाद हमारी टीम ने कुलपति से बिनोवा भावे से संबद्धता प्राप्त किशोरगंज स्थित संस्कृत महाविद्यालय की बदहाली से जुड़ा सवाल भी किया. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है. उसे दूर करने को लेकर राज्यपाल से चर्चा की गई है. इसके अलावा आचार्य की पढ़ाई विद्यार्थियों की कमी के कारण बंद किया गया है .विद्यार्थी अगर बढ़ेंगे तो आचार्य की पढ़ाई भी हां शुरू की जाएगी .इस दौरान और भी कई परेशानियों को लेकर राज्यपाल के साथ चर्चा हुई है. राज्यपाल ने उचित आश्वासन कुलपति को दिया है.
इसे भी पढ़ें-टाना भगतों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से भाजपा डेलिगेशन ने की मुलाकात, मिला आश्वासन
कोरोना काल में हुई पठन-पठान में परेशानी
कोरोना काल की वजह से विश्वविद्यालयों को लगातार कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पठन-पाठन के साथ-साथ एकेडमिक गतिविधियों का संचालन भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधकों की ओर से विद्यार्थियों के हित में फैसले लिए जा रहे हैं और इससे संबंधित रिपोर्ट भी समय-समय पर कुलाधिपति राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को कुलपतियों की ओर से सौंपा जा रही है.