ETV Bharat / state

वत्सल जैन बने जेईई मेंस परीक्षा के रांची टाॅपर, मिला 99.94 परसेंटाइल - Two examination centers built in Ranchi

23 से 26 फरवरी के बीच हुई जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें राजधानी रांची के वत्सल जैन सिटी टाॅपर बने है. उन्हें 99.94 परसेंटाइल मिला है. जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा के बाद अब 15 से 18 मार्च तक दूसरे चरण की परीक्षा होगी, जिसमें करीब 4862 विद्यार्थी शामिल होंगे. .

रांची
जेईई मेन परीक्षा में रांची के रहने वाले वत्सल जैन सिटी टाॅपर
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:55 AM IST

रांची: 23 से 26 फरवरी के बीच हुई जेईई मेंस के पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें राजधानी रांची के रहने वाले वत्सल जैन सिटी टाॅपर बने हैं. उन्हें 99.94 परसेंटाइल मिला है. वहीं, राहुल जैन और शिवम कुमार को 99.93 परसेंटाइल मिला है, जो सेकेंड टाॅपर है.

यह भी पढ़ेंः जेईई मेन का परिणाम हुआ घोषित, 99.95 अंक हासिल करके यश कुमार बने झारखंड टॉपर


जेईई मेन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच हुई थी. इसमें देश भर से 661776 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा के बाद अब 15 से 18 मार्च तक दूसरे चरण की परीक्षा होगी, जिसमें करीब 4862 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसको लेकर रांची में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

विद्यार्थियों के परसेंटाइल
रांची से वत्सल जैन को 99.94, राहुल कुमार को 99.93, शिवम कुमार के 99.93, उज्जवल दुबे के 99.88, शुभम कुमार के 99.86, तनीषा सालवी को 99.83, ऋषभ अरिजीत को 99.81, मृणाल जे आनंद को 99.68, कुणाल यादव को 99.44, प्रवीण राज को 99.4, अभिषेक कुमार को 99.31, साहिल गुप्ता को 98.99 परसेंटाइल मिला है. ऋषभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और दोस्तों को दिया है.




कोचिंग संस्थानों का दावा

वहीं कुणाल यादव को 99.4, प्रवीण राज को 99.44, साहिल गुप्ता 98.99 और वैशाली जैन को 99.74 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. यह सभी विधार्थी मेरे संस्थान में पढ़ते है. वहीं, न्यूटन ट्यूटोरियल्स में पढ़ने वाले अभिषेक कुमार को 99.31 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. डीपीएस रांची में पढ़ने वाले राहुल कुमार को 99.93, गिरिश लोढा को 99.89, वैष्णवी को 99.83, रौनक शर्मा को 99.72 और उत्कर्ष सिंह को 99.14 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.

रांची: 23 से 26 फरवरी के बीच हुई जेईई मेंस के पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें राजधानी रांची के रहने वाले वत्सल जैन सिटी टाॅपर बने हैं. उन्हें 99.94 परसेंटाइल मिला है. वहीं, राहुल जैन और शिवम कुमार को 99.93 परसेंटाइल मिला है, जो सेकेंड टाॅपर है.

यह भी पढ़ेंः जेईई मेन का परिणाम हुआ घोषित, 99.95 अंक हासिल करके यश कुमार बने झारखंड टॉपर


जेईई मेन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच हुई थी. इसमें देश भर से 661776 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा के बाद अब 15 से 18 मार्च तक दूसरे चरण की परीक्षा होगी, जिसमें करीब 4862 विद्यार्थी शामिल होंगे. इसको लेकर रांची में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

विद्यार्थियों के परसेंटाइल
रांची से वत्सल जैन को 99.94, राहुल कुमार को 99.93, शिवम कुमार के 99.93, उज्जवल दुबे के 99.88, शुभम कुमार के 99.86, तनीषा सालवी को 99.83, ऋषभ अरिजीत को 99.81, मृणाल जे आनंद को 99.68, कुणाल यादव को 99.44, प्रवीण राज को 99.4, अभिषेक कुमार को 99.31, साहिल गुप्ता को 98.99 परसेंटाइल मिला है. ऋषभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और दोस्तों को दिया है.




कोचिंग संस्थानों का दावा

वहीं कुणाल यादव को 99.4, प्रवीण राज को 99.44, साहिल गुप्ता 98.99 और वैशाली जैन को 99.74 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. यह सभी विधार्थी मेरे संस्थान में पढ़ते है. वहीं, न्यूटन ट्यूटोरियल्स में पढ़ने वाले अभिषेक कुमार को 99.31 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. डीपीएस रांची में पढ़ने वाले राहुल कुमार को 99.93, गिरिश लोढा को 99.89, वैष्णवी को 99.83, रौनक शर्मा को 99.72 और उत्कर्ष सिंह को 99.14 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.