ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, चौथे दिन मात्र 2779 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका - टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी

पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. झारखंड में लक्ष्य के हिसाब से टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं. राज्य के 24 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें मात्र 56 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना का टीका लेने पहुंचे.

Vaccination speed slowed in Jharkhand
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:50 PM IST

रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना टीकाकरण अभियान स्वास्थ विभाग के ओर से लगातार चलाया जा रहा है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण झारखंड में लक्ष्य के हिसाब से टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं. बुधवार को भी राज्य के 24 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें मात्र 56 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना का टीका लेने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे.


स्वास्थ विभाग के ओर से बुधवार को 48 टीकाकरण केंद्रों पर 4970 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 4970 स्वास्थ्यकर्मियों में मात्र 2779 लोग ही टीकाकारण केंद्र पर टीका लगाने पहुंच सके. राजधानी रांची की बात करें तो यहां पर बुधवार को 367 स्वास्थ्यकर्मियों को चिन्हित किया गया था, लेकिन मिले आंकड़े के अनुसार मात्र 230 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगाया जा सका.

इसे भी पढे़ं: रांची: कोरोना टीकाकरण नियम तोड़ने पर रिम्स के निदेशक से जवाब तलब

इन जिलों में इतने स्वास्थ्यकर्मियों ने लगाया गया टीका
रांची- 230
बोकारो- 110
चतरा- 118
देवघर- 158
धनबाद- 133
दुमका- 153
जमशेदपुर- 132
गढ़वा- 170
गिरिडीह- 119
गोड्डा- 092
गुमला- 120
हजारीबाग- 122
जामतारा- 072
खूंटी- 050
कोडरमा- 065
लातेहार- 146
लोहरदगा- 060
पाकुड़- 070
पलामू- 135
रामगढ़- 140
साहिबगंज- 064
सरायकेला खरसांवा- 120
सिमडेगा- 120
चाईबासा- 080

रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना टीकाकरण अभियान स्वास्थ विभाग के ओर से लगातार चलाया जा रहा है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण झारखंड में लक्ष्य के हिसाब से टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंच रहे हैं. बुधवार को भी राज्य के 24 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिसमें मात्र 56 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना का टीका लेने टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे.


स्वास्थ विभाग के ओर से बुधवार को 48 टीकाकरण केंद्रों पर 4970 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 4970 स्वास्थ्यकर्मियों में मात्र 2779 लोग ही टीकाकारण केंद्र पर टीका लगाने पहुंच सके. राजधानी रांची की बात करें तो यहां पर बुधवार को 367 स्वास्थ्यकर्मियों को चिन्हित किया गया था, लेकिन मिले आंकड़े के अनुसार मात्र 230 स्वास्थ्यकर्मियों को ही टीका लगाया जा सका.

इसे भी पढे़ं: रांची: कोरोना टीकाकरण नियम तोड़ने पर रिम्स के निदेशक से जवाब तलब

इन जिलों में इतने स्वास्थ्यकर्मियों ने लगाया गया टीका
रांची- 230
बोकारो- 110
चतरा- 118
देवघर- 158
धनबाद- 133
दुमका- 153
जमशेदपुर- 132
गढ़वा- 170
गिरिडीह- 119
गोड्डा- 092
गुमला- 120
हजारीबाग- 122
जामतारा- 072
खूंटी- 050
कोडरमा- 065
लातेहार- 146
लोहरदगा- 060
पाकुड़- 070
पलामू- 135
रामगढ़- 140
साहिबगंज- 064
सरायकेला खरसांवा- 120
सिमडेगा- 120
चाईबासा- 080

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.