ETV Bharat / state

Bumper Vacancy: झारखंड में 26 हजार सहायक आचार्य की होगी नियुक्ति, शिक्षा सचिव ने कहा- इसी सप्ताह भेजी जायेगी अधियाचना

झारखंड में 26 हजार सहायक आचार्य की नियुक्ति संबंधी अधियाचना इसी सप्ताह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेजने की तैयारी है. शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने इसकी जानकारी साझा की है.

Recruitment of 26 thousand teachers in Jharkhand
Recruitment of 26 thousand teachers in Jharkhand
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 5:42 PM IST

शिक्षा सचिव के रवि कुमार

रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. इसके तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जहां 2016 से लंबित करीब दस हजार हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. वहीं, सहायक आचार्य के करीब 26 हजार पदों पर नयी नियुक्ति शुरू करने की तैयारी की गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होने वाले चयन के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जेएसएससी ने निकाली बंपर बहाली, जानिए आवेदन करने की तिथि और प्रक्रिया

शिक्षा सचिव के रवि कुमार के अनुसार इसी सप्ताह अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया जाएगा. इसके अलावे जून के अंत में हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 के तहत विभिन्न विषयों के करीब 4 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. इन शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन सहित अन्य विभागीय प्रक्रिया की जा रही है.

ऐसे होगी सहायक आचार्य की नियुक्ति: राज्य सरकार के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 50 हजार से अधिक रिक्तियां हैं जिस वजह से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. इन विद्यालयों में सहायक आचार्य की नियुक्ति करने की हरी झंडी दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सबसे पहले दी थी. जगरनाथ महतो की पहल पर सरकार के विभिन्न विभागों में फाइलें घूमती रही. जिला स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस का आरक्षण व्यवस्था नहीं होने के कारण यह लटकता रहा बाद में सरकार ने 10% ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण का प्रावधान कर जिला स्तर पर रोस्टर क्लीयरेंस कराया तत्पश्चात शिक्षा विभाग पूरी तरह से सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है.

इसके तहत एक से 5 वर्ग के लिए 20,825 पद वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए 29175 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. जेएसएससी के द्वारा 26,000 पद के लिए होने वाली परीक्षा में वर्ष 2013 और 2016 में जेटेट पास परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य सरकार के आरक्षण प्रावधान के तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया में 60% सीटें आरक्षित रहेंगी. इस नियुक्ति प्रक्रिया में पारा शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी.

शिक्षा सचिव के रवि कुमार

रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. इसके तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जहां 2016 से लंबित करीब दस हजार हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है. वहीं, सहायक आचार्य के करीब 26 हजार पदों पर नयी नियुक्ति शुरू करने की तैयारी की गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होने वाले चयन के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जेएसएससी ने निकाली बंपर बहाली, जानिए आवेदन करने की तिथि और प्रक्रिया

शिक्षा सचिव के रवि कुमार के अनुसार इसी सप्ताह अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया जाएगा. इसके अलावे जून के अंत में हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति 2016 के तहत विभिन्न विषयों के करीब 4 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. इन शिक्षकों का सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन सहित अन्य विभागीय प्रक्रिया की जा रही है.

ऐसे होगी सहायक आचार्य की नियुक्ति: राज्य सरकार के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में 50 हजार से अधिक रिक्तियां हैं जिस वजह से शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है. इन विद्यालयों में सहायक आचार्य की नियुक्ति करने की हरी झंडी दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सबसे पहले दी थी. जगरनाथ महतो की पहल पर सरकार के विभिन्न विभागों में फाइलें घूमती रही. जिला स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस का आरक्षण व्यवस्था नहीं होने के कारण यह लटकता रहा बाद में सरकार ने 10% ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण का प्रावधान कर जिला स्तर पर रोस्टर क्लीयरेंस कराया तत्पश्चात शिक्षा विभाग पूरी तरह से सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है.

इसके तहत एक से 5 वर्ग के लिए 20,825 पद वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए 29175 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. जेएसएससी के द्वारा 26,000 पद के लिए होने वाली परीक्षा में वर्ष 2013 और 2016 में जेटेट पास परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य सरकार के आरक्षण प्रावधान के तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया में 60% सीटें आरक्षित रहेंगी. इस नियुक्ति प्रक्रिया में पारा शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.