रांची: रिम्स के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने एक बार फिर नया कीर्तिमान रचकर स्वास्थ्य क्षेत्र में झारखंड का झंडा गाड़ा है. दरअसल, बुधवार को रिम्स के डॉक्टरों ने रामगढ़ के एक मरीज गोविंद महतो के प्रोस्टेट में फैले कैंसर को काटकर उसे नया जीवनदान दिया है.
अंग काटकर अलग किया
रामगढ़ के पेटरवार का 60 वर्षिय मरीज गोविंद महतो के पेशाब की थैली प्रोस्टेट और लिंफनोड में फैल चुके कैंसर को काटकर हटा दिया. इसके साथ ही मरीज की आंत से एक टुकड़ा काटकर पेट के अंदर ही पेशाब की थैली भी बना दी, जिससे अब मरीज आम मरीजों की तरह ही पेशाब के रास्ते से पेशाब कर सकेगा.
ये भी पढ़ें: RIMS ने दो मरीजों के मुंह के कैंसर का सफल इलाज कर रचा कीर्तिमान, परिजनों ने कहा- रिम्स ने दिया जीवनदान
रिम्स में पहली बार किया गया ऐसा ऑपरेशन
इस ऑपरेशन को लेकर यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. अशरफ जमाल बताते हैं कि पेशाब थैली में फैले कैंसर का इलाज रिम्स में पहली दफा किया गया था. उन्होंने बताया कि मरीज गोविंद महतो के पेशाब की थैली में कैंसर था, जिस वजह से मरीज 8 महीने से परेशानी में था. एक महीने पहले ही मरीज विभाग में जांच कराने पहुंचा था. शुरुआत में दूरबीन के माध्यम से उसका इलाज किया गया, लेकिन कैंसर काफी एडवांस स्टेज में रहने के कारण बुधवार को मरीज का ऑपरेशन कर पेशाब की थैली प्रोस्टेट और लिंफनोड निकाल दिया गया, जिससे मरीज की तकलीफ कम हुई.
टीम में शामिल थे ये डॉक्टर
इस ऑपरेशन को करने में डॉ. असरद जमाल के साथ डॉ. राणा प्रताप, डॉ. संतोष, डॉ. आलोक के अलावा एनेस्थीसिया के चिकित्सक डॉ. मुकेश टीम में शामिल थे. गौरतलब है कि रिम्स में कैंसर को लेकर डॉक्टर लगातार सफल सर्जरी कर रहे हैं. यह झारखंड के लोगों के लिए खुशी की बात है क्योंकि सभी लोग दूर-दराज जाकर इलाज कराने में सक्षम नहीं होते. ऐसे में निश्चित रूप से राज्य के गरीब मरीजों के लिए रिम्स वरदान साबित हो रहा है.