रांचीः झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बवाल हुआ. सत्र के दूसरी पाली में सदन की कार्यवाही के दौरान उस वक्त हंगामा हुआ, जब बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को टैंपू एजेंट बताया. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया.
यह भी पढ़ेंःविधानसभा शून्यकाल में उठा गिरिडीह के सेल्समैन DSE मामला, माले विधायक ने कहा- निलंबित किया जाए
सदन के बाहर बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से सदन के अंदर अपनी बातों को रख रहा थे, उसी वक्त स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बार-बार उठकर खड़े हो रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री का आचरण ठीक नहीं था. इसलिए उन्होंने कहा कि टैंपू एजेंट की तरह आचरण रखना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सदन में वे अपनी बात रख लेते इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री बोलते तो कोई आपत्ति नहीं होती.
असंसदीय भाषा का किया गया प्रयोग
सीपी सिंह के बयान के बाद सदन के अंदर जमकर हंगामा हुआ. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला बयान दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब सीपी सिंह असंसदीय और अमर्यादित भाषा भी बोलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सीपी सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और कई टर्म विधायक रह चुके हैं. इसके साथ ही संवैधानिक पद पर भी रहे हैं. लेकिन जिस तरीके से आज उन्होंने बयान दिया है उसने सामाजिक न्याय को अपमानित और प्रताड़ित किया है.