ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 61,474 संक्रमित, 555 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 94,372 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 47.51 लाख से अधिक हो चुके हैं. इनमें से 37.02 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 9.73 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित लोग एक्टिव हैं. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 78,586 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:47 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 7:04 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 61,474 पहुंच गया है. इनमें कुल 46,583 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 555 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 1509 मरीज मिले, वहीं, 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

13,77,573 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 13,77,573 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 75.77% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.90% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो3,0572,59119
चतरा10077525
देवघर1,7461,52314
धनबाद4,006305945
दुमका8156056
पूर्वी सिंहभूम10,6607351244
गढ़वा1,50913697
गिरिडीह2,62122549
गोड्डा10139096
गुमला12568232
हजारीबाग2607184021
जामताड़ा5525051
खूंटी11068353
कोडरमा2,152152717
लातेहार12129841
लोहरदगा7916625
पाकुड़5845071
पलामू20401,9007
रामगढ़2,785182214
रांची13,1929,73690
साहिबगंज10278349
सरायकेला2,04313407
सिमडेगा133210024
पश्चिमी सिंहभूम2,361195318
कुल61,47446,583555
Note: राज्य में अभी कुल 14,336 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 61,474 पहुंच गया है. इनमें कुल 46,583 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 555 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में रविवार को कोरोना के 1509 मरीज मिले, वहीं, 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

13,77,573 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 13,77,573 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 75.77% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.90% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो3,0572,59119
चतरा10077525
देवघर1,7461,52314
धनबाद4,006305945
दुमका8156056
पूर्वी सिंहभूम10,6607351244
गढ़वा1,50913697
गिरिडीह2,62122549
गोड्डा10139096
गुमला12568232
हजारीबाग2607184021
जामताड़ा5525051
खूंटी11068353
कोडरमा2,152152717
लातेहार12129841
लोहरदगा7916625
पाकुड़5845071
पलामू20401,9007
रामगढ़2,785182214
रांची13,1929,73690
साहिबगंज10278349
सरायकेला2,04313407
सिमडेगा133210024
पश्चिमी सिंहभूम2,361195318
कुल61,47446,583555
Note: राज्य में अभी कुल 14,336 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 14, 2020, 7:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.