ETV Bharat / state

झारखंड में सोमवार को मिले 178 मरीज, राज्य में अब तक 53 लोगों की गई जान - झारखंड में कोरोना

देश में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 11,31,335 हो गई है. वहीं देश में 3,94,412 एक्टिव केस हैं. जबकि 7,08,858 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण देश में अब तक 27,707 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

UPDATES OF CORONA PATIENTS IN JHARKHAND ON 20TH JULY
झारखंड कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:16 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 1:01 PM IST

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को दो औरकोरोना मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 57 हो गई है. इससे पहले सोमवार को राज्य में 222 मरीज पाए गए. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2931 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,821 हो गए हैं. इनमें कुल 2835 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं,

इसे भी पढे़ं:- झारखंड में विकराल रूप ले सकता है कोरोना, लैंसेट की रिपोर्ट

झारखंड में अब तक कुल 2,23,195 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 49.07% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.85% हो गई है. विभिन्न कोविड अस्पताल से कई कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. सोमवार को राज्य में 7487 लोगों की जांच की गई.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो124452
चतरा21987
देवघर113631
धनबाद40118511
दुमका3918
पूर्वी सिंहभूम93835813
गढ़वा28097
गिरिडीह224964
गोड्डा37171
गुमला161981
हजारीबाग4222196
जामताड़ा4229
खूंटी44321
कोडरमा3542092
लातेहार20766
लोहरदगा16185
पाकुड़12479
पलामू119105
रामगढ़2471391
रांची83026910
साहिबगंज96202
सरायकेला12167
सिमडेगा3873581
पश्चिमी सिंहभूम131781
कुल5,8212,83557
Note: राज्य में अभी कुल 2,931 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को दो औरकोरोना मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 57 हो गई है. इससे पहले सोमवार को राज्य में 222 मरीज पाए गए. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 2931 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 5,821 हो गए हैं. इनमें कुल 2835 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं,

इसे भी पढे़ं:- झारखंड में विकराल रूप ले सकता है कोरोना, लैंसेट की रिपोर्ट

झारखंड में अब तक कुल 2,23,195 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 49.07% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.85% हो गई है. विभिन्न कोविड अस्पताल से कई कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. सोमवार को राज्य में 7487 लोगों की जांच की गई.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो124452
चतरा21987
देवघर113631
धनबाद40118511
दुमका3918
पूर्वी सिंहभूम93835813
गढ़वा28097
गिरिडीह224964
गोड्डा37171
गुमला161981
हजारीबाग4222196
जामताड़ा4229
खूंटी44321
कोडरमा3542092
लातेहार20766
लोहरदगा16185
पाकुड़12479
पलामू119105
रामगढ़2471391
रांची83026910
साहिबगंज96202
सरायकेला12167
सिमडेगा3873581
पश्चिमी सिंहभूम131781
कुल5,8212,83557
Note: राज्य में अभी कुल 2,931 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 21, 2020, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.