ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को मिले 733 नए मरीज, अब तक 255 लोगों की हुई मौत

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:40 AM IST

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,02,743 तक जा पहुंची. वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 51,797 तक जा पहुंचा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 18 अगस्त की सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 19,77,780 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

UPDATES OF CORONA PATIENTS In JHARKHAND ON 17TH AUGUST
झारखंड कोरोना अपडेट

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. सोमवार को 733 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 24,067 पहुंच गया है. इनमें कुल 15,348 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- कोविड के नाम पर मरीजों का शोषण करने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस होगा रद्द, मंत्री बन्ना गुप्ता का अल्टीमेटम

4,73,973 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 4,73,973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 63.50% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो6364333
चतरा4773561
देवघर8096637
धनबाद1,7771,15525
दुमका2631420
पूर्वी सिंहभूम3,8901,955101
गढ़वा7705864
गिरिडीह1,20010236
गोड्डा6445853
गुमला5373482
हजारीबाग1,08472215
जामताड़ा2011420
खूंटी4402202
कोडरमा8776369
लातेहार5663450
लोहरदगा3932872
पाकुड़3663070
पलामू1,1417264
रामगढ़7925138
रांची4,6332,49941
साहिबगंज4262276
सरायकेला6223114
सिमडेगा7915204
पश्चिमी सिंहभूम7325478
कुल24,06715,348255
Note: राज्य में अभी कुल 8,464 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. सोमवार को 733 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 24,067 पहुंच गया है. इनमें कुल 15,348 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें:- कोविड के नाम पर मरीजों का शोषण करने वाले निजी अस्पतालों का लाइसेंस होगा रद्द, मंत्री बन्ना गुप्ता का अल्टीमेटम

4,73,973 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 4,73,973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 63.50% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.05% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो6364333
चतरा4773561
देवघर8096637
धनबाद1,7771,15525
दुमका2631420
पूर्वी सिंहभूम3,8901,955101
गढ़वा7705864
गिरिडीह1,20010236
गोड्डा6445853
गुमला5373482
हजारीबाग1,08472215
जामताड़ा2011420
खूंटी4402202
कोडरमा8776369
लातेहार5663450
लोहरदगा3932872
पाकुड़3663070
पलामू1,1417264
रामगढ़7925138
रांची4,6332,49941
साहिबगंज4262276
सरायकेला6223114
सिमडेगा7915204
पश्चिमी सिंहभूम7325478
कुल24,06715,348255
Note: राज्य में अभी कुल 8,464 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 18, 2020, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.