ETV Bharat / state

रातू किले की अनदेखी तस्वीरें, सीएम ने किले में दुर्गा माता का किया दर्शन

राजधानी रांची में शहर के पास स्थित रातू किले में स्थापित प्रतिमा की मुख्यमंत्री (CM visit in ratu fort) ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान महाराजा के किले में राजपरिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.

Unseen pictures of Ratu Fort ranchi CM visit in ratu fort
सीएम हेमंत सोरेन ने रातू किले में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा की पूजा अर्चना की.
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 2:57 PM IST

बेड़ोः राजधानी रांची में शहर के पास स्थित रातू किले की भीतर की तस्वीरें (Unseen pictures of Ratu Fort ranch) कम लोगों ने ही देखी होंगी. लेकिन आज ये अनोखी तस्वीरें एक बार फिर लोगों को देखने को मिलेंगी. ये तस्वीरें रांची किले में मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दर्शन-पूजन के वक्त की हैं.

Unseen pictures of Ratu Fort ranchi CM visit in ratu fort
सीएम का रातू किले में स्वागत किया गया

ये भी पढ़ें-चार पीढ़ियों से रातू किले में वैष्णो पद्धति से हो रही दुर्गा पूजा, पहले नागवंशी महाराज से चल रही परंपरा

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजधानी रांची से सटे रातू मुख्यालय स्थित महराजा के किले पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रातू किले में मां दुर्गा माता का दर्शन किया. इस दौरान पुजारी के मंत्रोच्चार बीच सीएम ने दुर्गा मां को पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर महाराजा की पुत्री बड़मणि माधुरी मंजरी देवी, नितेश नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे.

Unseen pictures of Ratu Fort ranchi CM visit in ratu fort
सीएम ने किले में मां दुर्गा माता का किया दर्शन

रातू किले में 103 कमरे

बता दें कि नवरात्रि के समय श्रद्धालुओं के लिए 103 कमरे वाला रातू किला खोल दिया जाता है, जिसमें कई पौराणिक वस्तुएं देखने का मौका भी लोगों को मिलता है. वहीं, किले के मुख्य द्वार पर रखी 100 वर्ष पुरानी तोप लोगों को खूब रिझाती है. वहीं, मां दुर्गा की प्रतिमा लगभग डेढ़ सौ साल से स्थापित की जाती रही है. इससे पहले कलश स्थापित कर पूजा की जाती थी. इस परंपरा को महाराजा चिंतामणि शरण नाथ शाहदेव और युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव ने हमेशा निभाया. इसी वजह से आज भी रातू किले में पौराणिक परंपरा से पूजा अर्चना की जाती है.

Unseen pictures of Ratu Fort ranchi CM visit in ratu fort
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर भी पूजा की

अपने आवास पर भी सीएम ने की पूजा-अर्चना, दशहरा की दी शुभकामना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्यवासियों को विजयादशमी 2021 की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि दशहरा का त्योहार अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.

इस अवसर पर हम सभी समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराई को खत्म करने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने सपरिवार मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर राज्य में अमन- शांति, सुख -समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

बेड़ोः राजधानी रांची में शहर के पास स्थित रातू किले की भीतर की तस्वीरें (Unseen pictures of Ratu Fort ranch) कम लोगों ने ही देखी होंगी. लेकिन आज ये अनोखी तस्वीरें एक बार फिर लोगों को देखने को मिलेंगी. ये तस्वीरें रांची किले में मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमा की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दर्शन-पूजन के वक्त की हैं.

Unseen pictures of Ratu Fort ranchi CM visit in ratu fort
सीएम का रातू किले में स्वागत किया गया

ये भी पढ़ें-चार पीढ़ियों से रातू किले में वैष्णो पद्धति से हो रही दुर्गा पूजा, पहले नागवंशी महाराज से चल रही परंपरा

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को राजधानी रांची से सटे रातू मुख्यालय स्थित महराजा के किले पहुंचे थे. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रातू किले में मां दुर्गा माता का दर्शन किया. इस दौरान पुजारी के मंत्रोच्चार बीच सीएम ने दुर्गा मां को पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर महाराजा की पुत्री बड़मणि माधुरी मंजरी देवी, नितेश नाथ शाहदेव आदि उपस्थित थे.

Unseen pictures of Ratu Fort ranchi CM visit in ratu fort
सीएम ने किले में मां दुर्गा माता का किया दर्शन

रातू किले में 103 कमरे

बता दें कि नवरात्रि के समय श्रद्धालुओं के लिए 103 कमरे वाला रातू किला खोल दिया जाता है, जिसमें कई पौराणिक वस्तुएं देखने का मौका भी लोगों को मिलता है. वहीं, किले के मुख्य द्वार पर रखी 100 वर्ष पुरानी तोप लोगों को खूब रिझाती है. वहीं, मां दुर्गा की प्रतिमा लगभग डेढ़ सौ साल से स्थापित की जाती रही है. इससे पहले कलश स्थापित कर पूजा की जाती थी. इस परंपरा को महाराजा चिंतामणि शरण नाथ शाहदेव और युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव ने हमेशा निभाया. इसी वजह से आज भी रातू किले में पौराणिक परंपरा से पूजा अर्चना की जाती है.

Unseen pictures of Ratu Fort ranchi CM visit in ratu fort
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर भी पूजा की

अपने आवास पर भी सीएम ने की पूजा-अर्चना, दशहरा की दी शुभकामना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्यवासियों को विजयादशमी 2021 की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि दशहरा का त्योहार अधर्म पर धर्म, अन्याय पर न्याय और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.

इस अवसर पर हम सभी समाज में व्याप्त कुरीतियों और बुराई को खत्म करने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने सपरिवार मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर राज्य में अमन- शांति, सुख -समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

Last Updated : Oct 15, 2021, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.