ETV Bharat / state

Ranchi crime: अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, स्थिति गंभीर - रांची में व्यवसायी पर फायरिंग

रांची में नगड़ी थाना(Nagdi police station in Ranchi) क्षेत्र में व्यवसायी अजित सोनी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. इस घटना में अजित गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

shot businessman in Ranch
अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:41 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 1:14 PM IST

रांचीः राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र (Nagdi police station in Ranchi) स्थित नगड़ी चौक पर युवा व्यवसायी अजित सोनी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इससे व्यवसायी अजित सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अपस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःरांची डबल मर्डर: पूजा-विवेक के हत्यारोपी को अब तक नहीं खोज पाई पुलिस, अंधेरे में मार रही तीर

बताया जा रहा है कि नगड़ी पुराना बाजार के टांड़ निवासी अजित सोनी देर रात को नगड़ी चौक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रांची-गुमला एनएच रोड से दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर आगे बढ़े तो पीछे से अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी अजित पर फायरिंग की. अजित सोनी को पीठ में गोली लगी है. गोली लगते ही जमीन पर गिर गया और अपराधी फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग जुटे, तो घायल अजित को देखा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नगड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार राम घटनास्थल पहुंचे और खोजबीन शुरू की. पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है.

रांचीः राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र (Nagdi police station in Ranchi) स्थित नगड़ी चौक पर युवा व्यवसायी अजित सोनी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इससे व्यवसायी अजित सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अपस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःरांची डबल मर्डर: पूजा-विवेक के हत्यारोपी को अब तक नहीं खोज पाई पुलिस, अंधेरे में मार रही तीर

बताया जा रहा है कि नगड़ी पुराना बाजार के टांड़ निवासी अजित सोनी देर रात को नगड़ी चौक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रांची-गुमला एनएच रोड से दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर आगे बढ़े तो पीछे से अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी अजित पर फायरिंग की. अजित सोनी को पीठ में गोली लगी है. गोली लगते ही जमीन पर गिर गया और अपराधी फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग जुटे, तो घायल अजित को देखा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में नगड़ी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नगड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार राम घटनास्थल पहुंचे और खोजबीन शुरू की. पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Nov 29, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.