रांंची: राजधानी के चुटिया थाना इलाके के बहू बाजार में बनस तालाब में शव मिला. जब स्थानीय लोगों ने तालाब में तैरता हुआ शव देखा, इसकी सूचना थाना को दी. चुटिया थाना ने मौके पर आकर स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त में जुट गई.
ये भी पढ़ें- रांचीः अब लंदन और जापान की तर्ज पर झारखंड में चलेगी ट्रेन, नामकुम-टाटीसिल्वे रेलखंड पर लगा ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम
आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है. चुटिया थाना पुलिस ने शव का फोटो लेकर रिम्स पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गै. वहीं, पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि नशे की हालत में व्यक्ति तालाब के पास आया होगा. उसी समय पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब गया. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.