नई दिल्ली: झारखंड राज्य 15 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मना रहा है. बिहार से अलग होकर 15 नवंबर 2000 को झारखंड अलग राज्य बना था. इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर झारखंड स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं (Amit Shah greets Jharkhand People). उन्होंने लिखा है कि गौरवशाली कला-संस्कृति व खनिज संपदा से संपन्न भगवान बिरसा मुंडा की तपोभूमि झारखंड की जनता की सुख-समृद्धि व प्रदेश की प्रगति की कमाना करता हूं.
जनजातीय गौरव दिवस की दी शुभकामनाएंः वहीं 15 नवंबर बिरसा मुंडा की जयंती भी है. अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और सभी को जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Diwas) की शुभकामनाएं देता हूं. बिरसा मुंडा ने जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लोहा लिया था. उनकी वीरता और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनका संघर्ष हमें निरंतर प्रेरणा देता रहेगा. गौरतलब है कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाती है. इसी दिन झारखंड का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है.
-आईएएनएस