रांचीः कांग्रेस नेता और समाजसेवी उदय शंकर ओझा की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को पंडरा कृषि बाजार परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस समारोह में बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे. दोनों पार्टी के नेताओं ने श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस का 21 सितंबर को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सहयोगी दलों के साथ मिलकर बनाएगी रणनीति
उदय शंकर ओझा कांग्रेस नेता होने के साथ-साथ राजधानी रांची के समाजसेवी थे, जो शहर के किसी भी आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. अच्छे समाजसेवी होने की वजह से सभी राजनीतिक दलों के चहेते थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने उदय शंकर ओझा के साथ 40 वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहा था. उन्होंने कहा कि कॉमन मुद्दों पर हम एकसाथ लड़ते थे और संघर्ष करते थे. अंतिम समय तक उनसे मित्रवत संबंध रहा. उन्होंने कहा कि झारखंड में आज उदय शंकर ओझा जैसे राजनीतिक कार्यकर्ता की जरूरत है.
कांग्रेस के लिए थी बड़ी क्षति
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पूरी रांची उदय शंकर ओझा के जाने से रो रही थी. उन्होंने कहा कि ओझा जी की जगह कोई नहीं ले सकता है. उन्होंने कहा कि समाज में धार्मिक सद्भावना बनी रहे. इसको लेकर उनकी सक्रियता हमेशा रहती थी. उन्होंने कहा कि ओझा जी के जाने के बाद कांग्रेस को बड़ी क्षति हुई थी, जो आज तक खल रही है.