ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! रांची रेलवे स्टेशन पर ठग गिरोह सक्रिय, पलक झपकते मोबाइल और पैसे कर देते हैं गायब - Jharkhand news

रांची रेलवे स्टेशन पर एक ठग गिरोह सक्रिय है. पहले ये अपराधी पटना रेलवे स्टेशन पर ठगी करते थे, लेकिन जब वहां आरपीएफ और जीआरपी ने नकेल कसा तो इन्होंने रांची रेलवे स्टेशन को अपना नया ठिकाना बना लिया.

Two thugs arrested from Ranchi
Two thugs arrested from Ranchi
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 5:02 PM IST

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक युवक ने टिकट कटवाने के नाम पर यात्री से हजारों रुपए की ठगी कर ली. वहीं कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी होने की भी शिकायत की. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस मामले में दो लोगों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी ने कार्रवाई की कही बात

रांची रेलवे स्टेशन पर ठगों का गिरोह सक्रिय है. मंगलवार को एक व्यक्ति ने यात्री से एक टिकट कटाने के नाम पर 4500 रुपए लिए और फरार हो गया. घंटों तक इंतजार करने के बाद जब वह व्यक्ति यात्री के पास नहीं लौटा तो उसने जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. एफआईआर दर्ज करवाने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें दो युवक को यात्रियों के मोबाइल चोरी करते हुए देखा.

सीसीटीवी फुटेज में युवक को चिन्हित करने के बाद उनकी तलाश की गई. घंटों तक तलाश के बाद वे टिकट काउंटर के पास नजर आए, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूरे मामले पर आरपीएफ की तरफ से बताया गया कि पकड़े गए युवकों के पास से 25 से 30 मोबाइल जब्त किए गए हैं. इसके अलावा कुछ कैश भी बरामद किया गया है.

आरपीएफ ने बताया कि यह गिरोह पहले पटना में सक्रिय था. पटना में लोगों को ठगने के बाद अब इन्होंने रांची स्टेशन को अपना ठिकाना बनाने की कोशिश की है. रांची स्टेशन पर पिछले कई दिनों से यह गिरोह सक्रिय था. ये अपराधी रांची रेलवे स्टेशन के पास ही एक होटल में रह रहे थे. रेल पुलिस ने होटल में भी छापेमारी की जहां से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक युवक ने टिकट कटवाने के नाम पर यात्री से हजारों रुपए की ठगी कर ली. वहीं कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी होने की भी शिकायत की. जिसके बाद रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस मामले में दो लोगों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की गुंडागर्दी, वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी ने कार्रवाई की कही बात

रांची रेलवे स्टेशन पर ठगों का गिरोह सक्रिय है. मंगलवार को एक व्यक्ति ने यात्री से एक टिकट कटाने के नाम पर 4500 रुपए लिए और फरार हो गया. घंटों तक इंतजार करने के बाद जब वह व्यक्ति यात्री के पास नहीं लौटा तो उसने जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. एफआईआर दर्ज करवाने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला जिसमें दो युवक को यात्रियों के मोबाइल चोरी करते हुए देखा.

सीसीटीवी फुटेज में युवक को चिन्हित करने के बाद उनकी तलाश की गई. घंटों तक तलाश के बाद वे टिकट काउंटर के पास नजर आए, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूरे मामले पर आरपीएफ की तरफ से बताया गया कि पकड़े गए युवकों के पास से 25 से 30 मोबाइल जब्त किए गए हैं. इसके अलावा कुछ कैश भी बरामद किया गया है.

आरपीएफ ने बताया कि यह गिरोह पहले पटना में सक्रिय था. पटना में लोगों को ठगने के बाद अब इन्होंने रांची स्टेशन को अपना ठिकाना बनाने की कोशिश की है. रांची स्टेशन पर पिछले कई दिनों से यह गिरोह सक्रिय था. ये अपराधी रांची रेलवे स्टेशन के पास ही एक होटल में रह रहे थे. रेल पुलिस ने होटल में भी छापेमारी की जहां से कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Last Updated : Jul 18, 2023, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.