रांची: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर रांची के मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मंगलवार दोपहर झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि कॉलेज परिसर से शुरू हुआ झगड़ा सड़क तक जा पहुंचा. जिसके कारण दोपहर से ही कॉलेज जाने वाली मुख्य सड़क में अफरा तफरी मची रही.
क्या है पूरा मामला
रांची के मारवाड़ी कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई लड़ाई को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. हालांकि पुलिस के अलर्ट रहने ने की वजह से असामाजिक तत्वों के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शुभम कुमार के साथ दूसरे गुट के छात्रों ने मारपीट की. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने अलग-अलग थानों में मामला दर्ज करवाया है. एक पक्ष ने रांची के हिंदपीढ़ी थाना में जबकि दूसरे ने कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें:- नये ट्रैफिक नियम लागू होने के बावजूद लोग कर रहे हैं उल्लंघन, नहीं है जानकारी
छात्रों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप
मारवाड़ी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र शुभम कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके साथ कॉलेज के कुछ युवकों ने मारपीट किया. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग मारपीट करने आए थे उनके पास चाकू और हथियार भी थे. मारपीट के दौरान वह किसी तरह बचकर निकला. इस घटना में शुभम को हल्की चोटें भी आई हैं. घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की जानकारी कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल को दी. आक्रोशित छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे और थाना परिसर के बाहर प्रदर्शन करने लगे.
हालांकि किसी तरह पुलिस ने मामला संभाला और छात्रों को समझा कर उन्हें मामले से संबंधित आवेदन देने को कहा गया. वहीं, जिन छात्र गुट के ऊपर शुभम ने मारपीट का आरोप लगाया है उन छात्रों ने भी हिंदपीढ़ी थाना में शुभम के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पूरा मामला सोशल मीडिया पर छात्रों के एक गुट के द्वारा किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर है.
ये भी पढ़ें:- महज 4 घंटे में रांची पहुंचेंगे पलामूवासी, 18 सितंबर से शुरू होगी डिहरी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
इधर घटना के बाद कॉलेज परिसर में तनाव को देखते हुए कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने कॉलेज परिसर में पुलिस तैनात कर दिए हैं. साथ ही मामला शांत होने तक पुलिस को कॉलेज इलाके में गश्त लगाने को कहा गया है. डीएसपी ने बताया कि छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई है जिसकी जांच की जा रही है. दोनों गुटों ने अलग-अलग थानों में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.