रांचीः राजधानी के सुखदेव नगर थाना इलाके में पुलिस की ओर से लगातार तस्करों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ममता के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार तीसरे दिन छापेमारी की. जिसमें दो किलोग्रम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ेंःरांचीः मेयर के निर्देश पर चिल्ड्रेन पार्क सील, जर्जर स्थिति देख भड़कीं आशा लकड़ा
क्या है पूरा मामला
सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता को गुप्त सूचना मिली कि पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक झोपड़ी में गांजा तस्करी का कारोबार संचालित किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. उपेंद्र की निशानदेही पर गांजा की खरीद-बिक्री में मदद करने वाले विकास सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लगातार हो रही करवाई
रांची के सुखदेव नगर इलाके में पिछले एक सप्ताह के दौरान नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है. 26 फरवरी को छापामारी के दौरान पंडरा के राधा नगर इलाके से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां, टेबलेट और इंजेक्शन बरामद किए गए थे. वहीं, रविवार को भी छापेमारी के दौरान गांजा बरामद किया गया.