रांची: गोंदा थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर और सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापामारी की, जिसमें लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- चरित्र पर हुआ शक तो पत्नी ने चुन्नी से गला दबाकर कर दी हत्या, थाने आकर बोली- मैने पति को मार डाला
रांची के कांके रोड स्थित टीवी टावर के पास स्कूटी सवार से मोबाइल और स्कूटी की लूट हुई थी, इसे लेकर जगत पुरम कॉलोनी में रहने वाले सुशांत कुमार ने गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में बताया गया था कि रात करीब 11:30 बजे जगत पुरम कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे शख्स से दो अपराधियों ने रुकने का इशारा किया. जब वो नहीं रुके, तो एक अपराधी ने दाएं हाथ पर हमला किया. इससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह गिरते-गिरते बचे. जिसके बाद अपराधियों ने मारपीट कर दो मोबाइल और स्कूटी लूटकर फरार हो गए.
पुलिस ने की पूछताछ
अपराधियों से पूछताछ में मालूम चला है कि दोनों गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटी गई मोबाइल और स्कूटी भी बरामद कर लिया है. लूटकांड का खुलासा होने के बाद आम लोगों ने राहत की सांस ली है.