रांची: झारखंड पुलिस की सूचना पर यूपी की बरेली पुलिस ने पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में झारखंड के चतरा के कुंदा का उदय गंझू और प्रतापपुर का धनंजय यादव भी शामिल हैं. पुलिस ने अफीम तस्करी के आरोप में जम्मू व कश्मीर में पोस्टेड सुरेंद्र नाम के सेना के जवान को भी पकड़ा है. वह सेना से अवकाश लेकर बरेली आया था.
कैसे पकड़ाया अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर गिरोह
चतरा के अफीम तस्करों के गिरोह पर राज्य पुलिस मुख्यालय की नजर थी. पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली थी कि धनंजय और उदय गंझू डेढ़ किलोग्राम अफीम लेकर चतरा से बरेली गए हैं. झारखंड पुलिस की सूचना मिलते ही बरेली पुलिस ने स्टेशन के समीप की घेराबंदी कर दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने ओमनी कार से सेना के जवान सुरेंद्र, बरेली निवासी शेर सिंहि, भवरचंद्र गंगवार व झारखंड के दोनों तस्करों को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ किलोग्राम अफीम और 90 हजार नकदी की भी बरामदगी की है.
यह भी पढ़ें - जैक इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में लापरवाही, मृत शिक्षिका को बना दिया परीक्षक
जवान के भाई ने मंगवायी थी अफीम की खेंप
पुलिस की गिरफ्त में सेना के गिरफ्तार जवान सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि वह कश्मीर से छुट्टियों में बरेली आया था. उसके भाई जयपाल ने अफीम की खेंप झारखंड से मंगवायी थी, जिसकी बिक्री बरेली व आसपास के इलाकों में होनी थी. बरेली पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर झारखंड में सक्रिय रैकेट के दूसरे सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.