ETV Bharat / state

सूबे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों बोकारो के हैं, कुल संख्या 19 तक पहुंची - झारखंड में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की पुष्टी

झारखंड में कोरोना वायरस से दो और मरीजों की पुष्टी राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन कुलकर्णी ने की है. दोनों बोकारो के हैं, जिनका सैंपल यहां रांची के रिम्स में जांच के लिए भेजा गया था.

सूबे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों बोकारो के हैं, कुल संख्या 19 तक पहुंची
फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:55 PM IST

रांचीः झारखंड में रविवार को कोरोना के दो और नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के अनुसार दोनों बोकारो के हैं, जिनका सैंपल यहां रांची के रिम्स में जांच के लिए भेजा गया था. इस तरह से सूबे में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 (दो की मौत) हो गई है. इसमें रांची के सभी 8 मरीज हिंदपीढ़ी के हैं.

बोकारो में 08 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, हजारीबाग में दो और कोडरमा में एक (रहने वाला गिरिडीह का) मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के दोनो नए कोरोना पॉजिटिव पुरुष हैं. उनकी उम्र साठ साल के आस-पास बताई जा रही है.

अब तक दो व्यक्तियों की हुई मृत्यु

वहीं, रविवार को ही रिम्स के कोरोना सेंटर में भर्ती हिंदपीढ़ी निवासी कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय मरीज की सुबह मृत्यु हो गई. रांची में कोरोना से यह पहली मौत थी, जबकि राज्य में दूसरी. इससे पहले बुधवार की रात बोकारो के अस्पताल में भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वह बोकारो के गोमिया प्रखंड के दलाल टोला का निवासी था.

मरीज को थी कई तरह की परेशानी

रिम्स में हुई मौत के बारे में अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि वह मरीज छह अप्रैल से रिम्स में भर्ती था. मरीज की मौत एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) से हुई. इसमें मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. कई बार सांस रुक भी जाती है, जिससे मरीज की मृत्यु हो जाती है. इस मरीज को डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हार्ट डिजीज भी था.

रांचीः झारखंड में रविवार को कोरोना के दो और नए मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के अनुसार दोनों बोकारो के हैं, जिनका सैंपल यहां रांची के रिम्स में जांच के लिए भेजा गया था. इस तरह से सूबे में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 (दो की मौत) हो गई है. इसमें रांची के सभी 8 मरीज हिंदपीढ़ी के हैं.

बोकारो में 08 मरीज मिल चुके हैं. वहीं, हजारीबाग में दो और कोडरमा में एक (रहने वाला गिरिडीह का) मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बोकारो के दोनो नए कोरोना पॉजिटिव पुरुष हैं. उनकी उम्र साठ साल के आस-पास बताई जा रही है.

अब तक दो व्यक्तियों की हुई मृत्यु

वहीं, रविवार को ही रिम्स के कोरोना सेंटर में भर्ती हिंदपीढ़ी निवासी कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय मरीज की सुबह मृत्यु हो गई. रांची में कोरोना से यह पहली मौत थी, जबकि राज्य में दूसरी. इससे पहले बुधवार की रात बोकारो के अस्पताल में भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वह बोकारो के गोमिया प्रखंड के दलाल टोला का निवासी था.

मरीज को थी कई तरह की परेशानी

रिम्स में हुई मौत के बारे में अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि वह मरीज छह अप्रैल से रिम्स में भर्ती था. मरीज की मौत एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) से हुई. इसमें मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. कई बार सांस रुक भी जाती है, जिससे मरीज की मृत्यु हो जाती है. इस मरीज को डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हार्ट डिजीज भी था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.