ETV Bharat / state

#JeeneDo: रिम्स के डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप, लड़कियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज - डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टर पर दो लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. लड़कियों ने थाना में शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी डॉक्टर कुश कुमार रिम्स के सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं.

two-girls-accused-rims-doctor-of-sexual-abuse-in-ranchi
concept image
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 10:04 PM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टर पर दो लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. अब ये पूरा मामला थाना पहुंचा चुका है. आरोपी डॉक्टर कुश कुमार रिम्स के सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें- #JeeneDo: हजारीबाग में नाबालिग के साथ हैवानियत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर महिला एएसआई पार्वती कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दोनों लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भी भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने पर आरोपी की खोजबीन की जा रही है.

जानकारी देतीं एएसआई

थाना में दर्ज एफआइआर में पहली युवती ने बताया कि वो दुर्गापुर की एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है. साल 2017 में डॉ. कुश कुमार से दोस्ती हुई. जिसके बाद से शादी का झांसा देकर वह मेरे साथ रिम्स के हॉस्टल नंबर 6 के कमरा नंबर 92 में संबंध बनाने लगा. मेरे द्वारा शादी की बात करने पर बात को टाल देता था.

शिकायत उसने आगे बताया कि जब मुझे जानकारी हुई कि इसका किसी अन्य लड़कियों से भी अवैध संबंध है तो मैं दूरी बनाने लगी. जिसके बाद कुश ने मुझे फोन पर कॉल कर गाली-गलौच कर धमकी देने लगा. दुर्गापुर और धनबाद जहां भी मैं काम करती थी, वहां पर आकर मुझसे शारीरिक संबंध बनाया और मारपीट किया. वहीं दूसरी लड़की के साथ भी डॉक्टर कुश 10 साल से संबंध बना रहा था. इसी बीच डॉ. कुश ने शादी कर ली. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टर कुश कुमार पर गंभीर आरोप लगा है. दो लड़कियों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर उनसे शादी का झांसा देकर रंगरेलियां मना रहा था. एक लड़की के साथ पिछले 10 साल से संबंध था तो दूसरी लड़की के साथ 3 साल से रिलेशन में था.

इस बीच डॉक्टर कुश कुमार ने शादी भी कर ली. एक दिन डॉक्टर की पत्नी को पति द्वारा लड़कियों के साथ हुए व्हाट्सएप चैट की भनक लग गई. उन्होंने फौरन डॉक्टर के साथ हुई शादी की तस्वीर दोनों लड़कियों के साथ साझा कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही दोनों लड़कियां आग बबूला हो उठीं.

दोनों लड़कियों ने डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर लंबे समय से यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पहले बरियातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. लड़कियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी डॉक्टर उनसे जबरन शारीरिक संबंध बनाता था और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता था.

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के डॉक्टर पर दो लड़कियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. अब ये पूरा मामला थाना पहुंचा चुका है. आरोपी डॉक्टर कुश कुमार रिम्स के सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें- #JeeneDo: हजारीबाग में नाबालिग के साथ हैवानियत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर महिला एएसआई पार्वती कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दोनों लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भी भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने पर आरोपी की खोजबीन की जा रही है.

जानकारी देतीं एएसआई

थाना में दर्ज एफआइआर में पहली युवती ने बताया कि वो दुर्गापुर की एक हॉस्पिटल में नर्स का काम करती है. साल 2017 में डॉ. कुश कुमार से दोस्ती हुई. जिसके बाद से शादी का झांसा देकर वह मेरे साथ रिम्स के हॉस्टल नंबर 6 के कमरा नंबर 92 में संबंध बनाने लगा. मेरे द्वारा शादी की बात करने पर बात को टाल देता था.

शिकायत उसने आगे बताया कि जब मुझे जानकारी हुई कि इसका किसी अन्य लड़कियों से भी अवैध संबंध है तो मैं दूरी बनाने लगी. जिसके बाद कुश ने मुझे फोन पर कॉल कर गाली-गलौच कर धमकी देने लगा. दुर्गापुर और धनबाद जहां भी मैं काम करती थी, वहां पर आकर मुझसे शारीरिक संबंध बनाया और मारपीट किया. वहीं दूसरी लड़की के साथ भी डॉक्टर कुश 10 साल से संबंध बना रहा था. इसी बीच डॉ. कुश ने शादी कर ली. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टर कुश कुमार पर गंभीर आरोप लगा है. दो लड़कियों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर उनसे शादी का झांसा देकर रंगरेलियां मना रहा था. एक लड़की के साथ पिछले 10 साल से संबंध था तो दूसरी लड़की के साथ 3 साल से रिलेशन में था.

इस बीच डॉक्टर कुश कुमार ने शादी भी कर ली. एक दिन डॉक्टर की पत्नी को पति द्वारा लड़कियों के साथ हुए व्हाट्सएप चैट की भनक लग गई. उन्होंने फौरन डॉक्टर के साथ हुई शादी की तस्वीर दोनों लड़कियों के साथ साझा कर दी. इसकी जानकारी मिलते ही दोनों लड़कियां आग बबूला हो उठीं.

दोनों लड़कियों ने डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर लंबे समय से यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पहले बरियातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. लड़कियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी डॉक्टर उनसे जबरन शारीरिक संबंध बनाता था और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता था.

Last Updated : Aug 9, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.