रांचीः राजधानी के धुर्वा इलाके में एक घर से भाई-बहन का शव बरामद हुआ है. दोनों सीआईएसएफ जवान एनके राय के बेटा-बेटी थे. बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से दोनों की मौत हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और तफ्तीश में जुटी हुई है. सीआईएसएफ जवान ने बताया है कि दोनों काफी समय से बीमार थे.
यह भी पढ़ेंः जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा खूंटी का डेविड, ग्लेशियर हादसे में घायल, शादी की मान्यता के लिए आया था कमाने
एक का शव जमीन पर, एक का मिला बेड पर
दोनों भाई-बहन का शव घर में ही मिला है. भाई दीपांकर का शव बेड के ऊपर था, जबकि बहन सीता का शव नीचे जमीन पर था. मामले को संदेहास्पद मानकर मौत की सूचना धुर्वा थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है. पूछताछ के दौरान उनके पिता का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों भाई-बहन बीमार चल रहे थे. सर्दी-खांसी और बुखार था. ऐसे में पुलिस असमंजस की स्थिति में है. आशंका जताई जा रही है कि मौत कोरोना के वजह से हुई है.
इस मौत को पुलिस कोरोना संदिग्ध मान कर चल रही है. इसलिए पुलिस पीपीई किट पहनकर शव का पंचनामा करेगी और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.
एक सप्ताह से घर में थे कैद
मामले को लेकर हटिया एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि धुर्वा से दो शव बरामद हुए है. दोनों भाई-बहन हैं और उनके पिता सीआईएसफ में कार्यरत हैं आशंका है कि मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है और वह कोरोना भी हो सकता है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया है कि पूरा परिवार पिछले एक सप्ताह से घर से बाहर नहीं निकला था. पिता ने मामले को लेकर किसी तरह की आशंका नहीं जताई है. इसके बावजूद पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाएगी, ताकि मौत की वजह सामने आ सके.