ETV Bharat / state

मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के विविध जिलों से मर्चेंट नेवी में नौकरी के नाम पर दो करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सागर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दो करोड़ की ठगी
दो करोड़ की ठगी
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 1:14 AM IST

रांचीः राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से दो करोड़ रुपए की ठगी के मामले को लेकर पुलिस ने सागर शर्मा को गिरफ्तार किया है. सागर शर्मा पर आरोप है कि उसने मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर झारखंड के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले युवाओं से दो करोड़ रुपये की ठगी की है. सागर शर्मा को जग्गनाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने मंगलवार की रात शिवम अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उसे पुलिस ने जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः हजारीबागः बस और टेंपो में भिड़ंत, एक बच्ची की मौत, चार घायल

जानकारी के अनुसार सागर शर्मा को लेकर कई युवाओं ने जग्गनाथपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में यह कहा गया था कि मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन दर्जन युवाओं से दो करोड़ की ठगी की गई. जांच के दौरान मामला सही पाया गया जिसके बाद मंगलवार को ही जगगनाथपुर पुलिस ने सागर शर्मा को उसे घर से गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी और बच्चों को गिरफ्तारी की जानकारी नहीं

वहीं सागर शर्मा की पत्नी और बच्चों को उसी गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं थी ,उन्हें सिर्फ इतना पता था कि पुलिस वाले उसे उठाकर ले गए हैं, जिसके बाद परिवार वाले रांची के तुपुदाना और धुर्वा थाने के चक्कर लगाते रहे. बाद में उन्हें पता चला कि सागर शर्मा को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

थाने पहुंचने पर उन्हें जानकारी दी गई कि करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में सागर शर्मा आरोपी है इसलिए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सागर शर्मा झारखंड के लातेहार जिले का रहने वाला है. वह पत्नी और बच्चों के साथ रांची में रह रहा था ,जबकि उसका पूरा परिवार लातेहार में रहता है.

जैसे ही बेटे के गायब होने की सूचना उसके पिता को मिली वह बाइक से ही लातेहार से रांची आ गए हालांकि रांची आने पर उन्हें पता चला कि उनके बेटे को दो करोड़ रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

रांचीः राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से दो करोड़ रुपए की ठगी के मामले को लेकर पुलिस ने सागर शर्मा को गिरफ्तार किया है. सागर शर्मा पर आरोप है कि उसने मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर झारखंड के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले युवाओं से दो करोड़ रुपये की ठगी की है. सागर शर्मा को जग्गनाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने मंगलवार की रात शिवम अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उसे पुलिस ने जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः हजारीबागः बस और टेंपो में भिड़ंत, एक बच्ची की मौत, चार घायल

जानकारी के अनुसार सागर शर्मा को लेकर कई युवाओं ने जग्गनाथपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में यह कहा गया था कि मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन दर्जन युवाओं से दो करोड़ की ठगी की गई. जांच के दौरान मामला सही पाया गया जिसके बाद मंगलवार को ही जगगनाथपुर पुलिस ने सागर शर्मा को उसे घर से गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी और बच्चों को गिरफ्तारी की जानकारी नहीं

वहीं सागर शर्मा की पत्नी और बच्चों को उसी गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं थी ,उन्हें सिर्फ इतना पता था कि पुलिस वाले उसे उठाकर ले गए हैं, जिसके बाद परिवार वाले रांची के तुपुदाना और धुर्वा थाने के चक्कर लगाते रहे. बाद में उन्हें पता चला कि सागर शर्मा को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

थाने पहुंचने पर उन्हें जानकारी दी गई कि करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में सागर शर्मा आरोपी है इसलिए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सागर शर्मा झारखंड के लातेहार जिले का रहने वाला है. वह पत्नी और बच्चों के साथ रांची में रह रहा था ,जबकि उसका पूरा परिवार लातेहार में रहता है.

जैसे ही बेटे के गायब होने की सूचना उसके पिता को मिली वह बाइक से ही लातेहार से रांची आ गए हालांकि रांची आने पर उन्हें पता चला कि उनके बेटे को दो करोड़ रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.