ETV Bharat / state

रांची में जमीन कारोबारी की हत्या करने आये थे अपराधी, पुलिस हथियार के साथ किया गिरफ्तार - Nagri police station

रांची के नगड़ी इलाके में जमीन कारोबारी की हत्या की योजना बनाते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी को मिली सूचना के आधार पर नगड़ी थाने (Nagri police station) की पुलिस ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

Two criminals arrested for planning murder in Ranchi
रांची में जमीन कारोबारी की हत्या करने आए अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 7:32 AM IST

रांचीः राजधानी के नगड़ी इलाके में एक जमीन कारोबारी की हत्या करने पहुंचे दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अमानत हुसैन और हफीजुल अंसारी शामिल हैं. दोनों आरोपी नरकोपी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची हिरासत में मौत मामलाः पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, लीपापोती का भी प्रयास


क्या है मामला
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रिंग रोड के समीप अनास होटल के पास एक कार में कुछ अपराधी बैठे थे और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बने रहे थे. इसकी सूचना एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (SSP Surendra Kumar Jha) को मिली. इस सूचना के आधार पर नगड़ी थानेदार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के समीप छापेमारी की गई. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है.


कार में बैठकर कर रहे थे इंतजार

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि एक जमीन कारोबारी की हत्या करने पहुंचे थे. कार में बैठकर कारोबारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार हो गए. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष जमीन कारोबारी का नाम भी बता दिया है.

पांच लाख की मांगी थी रंगदारी

नगड़ी के जमीन कारोबारी को अपराधियों ने टारगेट किया था. अपराधियों ने पिछले दिनों कारोबारी से पांच लाख की रंगदारी मांग की थी और धमकी दी थी कि रकम नहीं दिया गया, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. हालांकि, जमीन कारोबारी ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया था. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अपराधी और जमीन कारोबारी के बीच फोन पर बकझक भी हुई थी. इसके बाद अपराधियों ने जमीन कारोबारी की हत्या की योजना बनाई थी.

रांचीः राजधानी के नगड़ी इलाके में एक जमीन कारोबारी की हत्या करने पहुंचे दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अमानत हुसैन और हफीजुल अंसारी शामिल हैं. दोनों आरोपी नरकोपी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंःरांची हिरासत में मौत मामलाः पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, लीपापोती का भी प्रयास


क्या है मामला
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रिंग रोड के समीप अनास होटल के पास एक कार में कुछ अपराधी बैठे थे और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बने रहे थे. इसकी सूचना एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा (SSP Surendra Kumar Jha) को मिली. इस सूचना के आधार पर नगड़ी थानेदार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के समीप छापेमारी की गई. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है.


कार में बैठकर कर रहे थे इंतजार

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि एक जमीन कारोबारी की हत्या करने पहुंचे थे. कार में बैठकर कारोबारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार हो गए. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष जमीन कारोबारी का नाम भी बता दिया है.

पांच लाख की मांगी थी रंगदारी

नगड़ी के जमीन कारोबारी को अपराधियों ने टारगेट किया था. अपराधियों ने पिछले दिनों कारोबारी से पांच लाख की रंगदारी मांग की थी और धमकी दी थी कि रकम नहीं दिया गया, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. हालांकि, जमीन कारोबारी ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया था. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अपराधी और जमीन कारोबारी के बीच फोन पर बकझक भी हुई थी. इसके बाद अपराधियों ने जमीन कारोबारी की हत्या की योजना बनाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.