रांचीः राजधानी रांची के रिंग रोड ओवरब्रिज के समीप 11 मई को 12 लाख रुपये की शराब लूटकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. इस लूटकांड के दो आरोपियों को रांची पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे के 71 पेटी शराब भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि शराब लूटकांड की घटना को आठ अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसमें दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. छह अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःअपराधियों ने शराब लदे पिकअप वैन को किया अगवा, शराब लूटकर ड्राइवर के हवाले की गाड़ी
पुलिस ने लूटकांड के आरोपी को चतरा जिले के पिपरवार के रहने वाले उपेंद्र महतो और शराब के खरीदार रांची धुर्वा थाना क्षेत्र के पतराटोली के रहने वाले दिनेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है. वहीं, उपेंद्र की निशानदेही पर दिनेश ठाकुर के घर से शराब भी बरामद की गई है. इसके साथ ही लूटी गई पिकअप वैन भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपियो ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि शराब लदी चार और गाड़ियों को लूटने की तैयारी में थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दिनेश ठाकुर शराब माफिया है, जो लूट की शराब, नकली शराब खरीदने और बेचने का धंधा करता है.
क्या है मामला
11 मई को तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड स्थित ओवरब्रिज के समीप लुटेरों ने शराब लदी पिकअप वैन को लूटकर पुलिस को चुनौती दी थी. हटिया एएसपी विनीत कुमार की टीम ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए टेक्निकल सेल की मदद से इस कांड का खुलासा किया है. पुलिस ने चतरा जिले के पिपरवार निवासी उपेंद्र महतो हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरा मामला खुल गया.
200 पेटी में से 71 पेटी शराब बरामद
अपराधियों ने शराब की 200 पेटी लूटी थी. हालांकि, 200 में से 71 पेटी शराब पुलिस ने बरामद कर ली है. वहीं, छह अपराधी फरार चल रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरोह असली शराब लूटकर नकली शराब बनाता है और बाजार में सप्लाई करता है. इस गिरोह के छा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है और शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.