रांचीः देश भर में कोरोना महामारी के बीच गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है. ईसाई धर्म के लोगों के लिए यह दिन काफी खास होता है. इस दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था. ईसा मसीह ने प्रेम और मानवता के कष्ट दूर करने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था. ईसाई धर्म से जुड़े लोग ईसा मसीह के बलिदान को याद कर चर्च में प्रार्थना करते हैं, लेकिन कोरोना के चलते लोग घरों में ही प्रार्थना कर रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आजसू प्रमुख सुदेश महतो और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर ईसा मसीह के बलिदान को याद किया और लोगों को उनके संकल्प पर चलने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें- गुड फ्राईडे के अवसर पर गिरजाघरों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, लोगों ने सुख और शांति के लिए की प्रार्थना
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईसा मसीह को याद कर लिखा कि 'सभी को प्रेम, दया व सौहार्द का संदेश देकर, मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए प्रभु ईसा मसीह ने अपने जीवन का बलिदान दिया. गुड फ्राईडे के अवसर पर हम सभी उनके मूल्यों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लें'
वहीं, आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने ट्वीट किया कि 'प्रभु यीशु ने अपने जीवन को दूसरों की सेवा करने और समाज में अन्याय, दर्द और दुःख को दूर करने के लिए समर्पित किया. इस पवित्र दिवस पर उनके संदेशों को आत्मसात करने और मानवता की सेवा का संकल्प लें'
गुड फ्राइडे के अवसर पर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि 'हमें ईसा मसीह के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. गुड फ्राइडे के दिन अपने जीवन में ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी तरह निर्वहन करने का प्रण लें'