ETV Bharat / state

टुसू पर्व पर भी पड़ रही है मंदी की मार, बाजार में पसरा सन्नाटा - Tusu festival

झारखंड में संथाल समुदाय के लोगों के लिए टुसू का खास महत्व है. टुसू मेला को लेकर क्षेत्र में बाजार सज गया है. बाजार में टुसूमनी की आकर्षक मूर्तियां, तिलकुट की विभिन्न मिठाईयां समेत अनेक चीजें मिल रही है. लेकिन बारिश और मंदी की मार से बाजारों में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं.

Tusu festival is also falling down due to recession, silence in the market
विकास मुंडा
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:54 PM IST

रांचीः झारखंड में टुसू मेला को लेकर पंच परगना इलाके में बाजार सज गए हैं. बाजार में टुसुमनी की आकर्षक मूर्तियां, तिलकुट की विभिन्न मिठाईयां, चूड़ा-गुड़, दही समेत आकर्षक रंग-बिरंगे चौड़ल भी बाजार में बिक्री के लिए सजाए गए हैं.

देखे पुरी खबर

इसे भी पढ़े: जारी है बिजली की आंखमिचौली, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बाधित हो रही आपूर्ति

प्राचीन काल से ही पंच परगना इलाके में टुसू पर्व फसल के तैयार होने के बाद मनाया जाने वाला त्योहार है. टुसू पर्व में गांवों में टुसू मेला का आयोजन किया जाता है और लोग एक दूसरे से मिलकर टुसू पर्व की बधाईयां देते हैं. अलग-अलग इलाकों में मकर संक्रांति के अवसर पर अपने अपने तरीके से त्योहार मनाया जाता है. दक्षिण में पोंगल के नाम से तो कहीं मकर संक्रांति और कहीं टुसू पर्व के नाम पर लोग अपनी संस्कृति को मनाते आ रहे हैं. पंच परगना इलाके में टुसूमनी की विशेष पूजा नदी तटों पर की जाती है. टुसू पर्व को लेकर पंच परगना इलाके में बाजारों की रौनक बढ़ जाती है, लेकिन बारिश और मंदी की मार से बाजारों में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार विगत दो सालों से बाजार में मंदी छायी हुई है.

रांचीः झारखंड में टुसू मेला को लेकर पंच परगना इलाके में बाजार सज गए हैं. बाजार में टुसुमनी की आकर्षक मूर्तियां, तिलकुट की विभिन्न मिठाईयां, चूड़ा-गुड़, दही समेत आकर्षक रंग-बिरंगे चौड़ल भी बाजार में बिक्री के लिए सजाए गए हैं.

देखे पुरी खबर

इसे भी पढ़े: जारी है बिजली की आंखमिचौली, मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बाधित हो रही आपूर्ति

प्राचीन काल से ही पंच परगना इलाके में टुसू पर्व फसल के तैयार होने के बाद मनाया जाने वाला त्योहार है. टुसू पर्व में गांवों में टुसू मेला का आयोजन किया जाता है और लोग एक दूसरे से मिलकर टुसू पर्व की बधाईयां देते हैं. अलग-अलग इलाकों में मकर संक्रांति के अवसर पर अपने अपने तरीके से त्योहार मनाया जाता है. दक्षिण में पोंगल के नाम से तो कहीं मकर संक्रांति और कहीं टुसू पर्व के नाम पर लोग अपनी संस्कृति को मनाते आ रहे हैं. पंच परगना इलाके में टुसूमनी की विशेष पूजा नदी तटों पर की जाती है. टुसू पर्व को लेकर पंच परगना इलाके में बाजारों की रौनक बढ़ जाती है, लेकिन बारिश और मंदी की मार से बाजारों में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार विगत दो सालों से बाजार में मंदी छायी हुई है.

Intro:एंकर - बुंडू तमाड़ पंचपरगना इलाके में टुसु पर्व की खास महत्ता है। टुसु मेला को लेकर पंचपरगना इलाके में बाजार सज गए हैं। बाजार में टुसुमनी की आकर्षक मूर्तियां, तिलकुट की विभिन्न मिठाईयां, चूड़ा- गुड़, दही समेत आकर्षक रंग बिरंगे चौड़ल भी बाजार में बिक्री के लिए सजाए गए है।
प्राचीन काल से ही पंचपरगना इलाके में टुसु पर्व फसल के तैयार होने के बाद मनाया जाने वाला त्योहार है। टुसु पर्व में गांवों में टुसु मेला का आयोजन किया जाता है और लोग एक दूसरे से मिलकर टुसु पर्व की बधाईयां देते हैं। अलग अलग इलाकों में मकर संक्रांति के अवसर पर अपने अपने तरीके से त्योहार मनाया जाता है। दक्षिण में पोंगल के नाम से तो कहीं मकर संक्रांति और कहीं टुसु पर्व के नाम पर लोग अपनी संस्कृति को मनाते आ रहे हैं। पंचपरगना इलाके में टुसुमनी की विशेष पूजा नदी तटों पर की जाती है। टुसु पर्व को लेकर पंचपरगना इलाके में बाजारों की रौनक बढ़ जाती है। लेकिन बारिश और मंदी की मार से बाजारों में ग्राहक कम पहुंच रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार विगत दो सालों से बाजार में मंदी छायी हुई है।

बाईट - दूकानदार
बाईट - दूकानदार
बाईट - विकास सिंह मुंडा, विधायक तमाड़Body:AConclusion:Z
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.