पटनाः बॉलीवुड फिल्मों के हिंदी गानों का भोजपुरी वर्जन इन दिनों काफी ट्रेंड में है. अपने समय के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा और अभिनेत्री करिश्मा कपूर की फिल्म खुद्दार का गाना 'तुमसा कोई प्यारा' बहुत बड़ा हिट हुआ था. आज भी उस गाने को लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन भोजपुरी सिनेमा के रॉकस्टार पवन सिंह (Rockstar Power Star Pawan Singh) और प्रियंका सिंह (Bhojpuri Singer Priyanka Singh) इस गाने को अलग अंदाज (Bhojpuri version of Tumsa Koi Pyara) में लेकर आए हैं.
इसे भी पढ़ें- खेसारी-अक्षरा का रोमांस देख हो जाएंगे 'पानी-पानी', सर्दी में होगा गरमी का एहसास
'तुमसा कोई प्यारा' गाना Tips Bhojpuri यू-ट्यूब चैनल पर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. इस गाने का पहला अंतरा है 'हम देखिले रोजे इहे गौर से... राउर चक्कर चलता केहु और से, रोज करते हैं क्या सब मुझे है पता... आपही बोलीए क्या बात ये सही है... तुमसा कोई प्यार कोई मासूम नही है, तुम जान हो मेरी तुम्हें मालूम नही है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. रिलीज होते ही गाने का व्यूअरशीप मिलियन के करीब पहुंच गया है. जल्द ही मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर जाने की भी उम्मीदें है. दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं. सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस गाने में दो हॉट एक्ट्रेस पवन सिंह के साथ नजर आ र ही हैं. दोनों एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति का अंदाज कातिलाना है.
इसे भी पढ़ें- आम्रपाली के चक्कर में भिड़े सुपरस्टार, खेसारी और निरहुआ के बीच क्यों आई 'गोली-बम' की नौबत!
गाने के लिरिक्स, पवन सिंह की आवाज और हसीनाओं की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. गीत को रौशन सिंह विश्वास ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशू सिंह हैं. बता दें कि तुमसा कोई प्यारा हिंदी गाने के ओरिजनल गीतकार राहत इंदौरी और संगीतकार अनु मलिक थे. जिसे कुमार सानू व अल्का याग्निक ने गाया था.