रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने संताली भाषा को झारखंड की राजभाषा का दर्जा और ओलचिकी लिपि को मान्यता देने की मांग की है. इसके साथ कोल्हान विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है.
मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं को दूर करने का भी आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गए प्रतिनिधिमंडल में सुभाष चंद्र मांडी, शंकर सोरेन, हरि चंद मुर्मू, जितराई मुर्मू, सुरेंद्र टुडू और सोमाय टुडू मौजूद थे.
इसे भी पढे़ं:- आशा, फुलो झानो आशीर्वाद अभियान और पलाश ब्रांड से बदलेगी गांवों की तकदीर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
वहीं झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भारतीय मजदूर संघ इंटक सीटू एटक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने मजदूरों से जुड़े हो रहे समस्याओं के बारे में की जानकारी दी. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारतीय मजदूर संघ की इंटक सीटू एटक संगठन के प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं का समधान का आश्वासन दिया है.