रांची: ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन और जेएमएम की संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह से मुलाकात कर रिम्स में विभिन्न पदों पर हो रही नियुक्तियों का विरोध किया.
रिम्स निदेशक से मुलाकात करने के बाद टीएमए के डॉ निशिथ इक्का ने बताया कि रिम्स प्रबंधन ने आदिवासियों के आरक्षण को कम करने का काम किया है, 2 दिन पूर्व हुए ओटी असिस्टेंट के इंटरव्यू में एसटी का 5 सीट रिजर्व था, जबकि इंटरव्यू के लिए सिर्फ एक कैंडिडेट को बुलाया गया था.
प्रतिनिधिमंडल में सभी पदों पर बहाली प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. इसको लेकर जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ तनुज खत्री ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है और सरकार इस पर जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
ये भी देखें- रांची में गहना साफ करने के बहाने घर में हुए दाखिल, बुजुर्ग दंपत्ति से लूटे लाखों के गहने
वहीं, पूरे मामले पर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि अगर ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन को लगता है कि कहीं से कोई अनियमितता बरती गई है तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. निदेशक से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ निशिथ एक्का, जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता तनुज खत्री, समिति सदस्य अमित कश्यप, डॉ बिरवा, डॉ सनी सोरेन, डॉ प्रकाश कुजुर, डॉ मंजू डूंगडूंग सहित कई वरिष्ठ डाक्टर शामिल थे.