रांची: रेल मंत्रालय ने बिहार और झारखंड के लोगों को बड़ा गिफ्ट दिया है. बहुत जल्द पटना और रांची के बीच आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन दौड़ेगी. यह ट्रेन महज छह घंटे में पटना से रांची पहुंच जाएगी. इसके ट्रायल रन का शिड्यूल भी जारी हो गया है. पटना से 11 जून को सुबह 6.55 बजे ट्रायल रन शुरू होगा. यह ट्रेन सुबह 8.20 बजे गया पहुंचेगी. बरकाकाना पहुंचने का टाइम 11.30 रहेगा. दोपहर 1 बजे यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस दौरान जहानाबाद स्टेशन, कोडरमा, हजारीबाग और मेसरा में भी ट्रेन रूकेगी. अभी तक की प्लानिंग के मुताबिक गया में 10 मिनट और बरकाकाना में 5 मिनट ट्रेन रूकेगी.
ये भी पढ़ें- Ranchi patna Vande Bharat Train: रांची पटना वंदे भारत ट्रेन का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानिए कब शुरू होगा परिचालन
11 जून को ही रांची रेलवे स्टेशन से 14.20 बजे ( 2 बजकर 20 मिनट) वंदे भारत ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी. टाटीसिल्वे में बिना रूके 3.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी. इसके बाद शाम 7 बजे गया और फिर 20.25 बजे (शाम 8 बजकर 25 मिनट) पटना पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन को मेसरा, हजारीबाग, कोडरमा और जहानाबाद में प्रस्तावित स्टॉपेज पर रोका जाएगा.
इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के सीपीटीएम ने दानापुर, मुगलसराय और धनबाद डिवीजन के सीनियर डिविजनल ऑपरेशंस मैनेजर को पत्र जारी कर व्यवस्ता सुनिश्चित करने को कहा गया है. पत्र के मुताबिक दानापुर के एक ट्रैफिक इंसपेक्टर को पटना से गया तक फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करने को कहा गया है. जबकि धनबाद डिवीजन को गया से रांची जाने और लौटने के दौरान फुट प्लेटिंग और मिनट टू मिनट टाइम रिकॉर्डिंग करना है.