ETV Bharat / state

विधायकों के लिए 2 दिन का ट्रेनिंग सेशन, संविधान विशेषज्ञ और राज्यसभा के उपसभापति रहेंगे मौजूद

11 फरवरी से झारखंड के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान प्रभावी विधायिका और विधायिका और विधायक के समक्ष चुनौतियां विषय पर व्याख्यान् होगा.

Training program of mla, विधायकों के लिए ट्रेनिंग
झारखंड विधानसभा भवन
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 5:18 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाएगा. इसके लिए 11 और 12 फरवरी को बाकायदा ट्रेनिंग का शेड्यूल तैयार किया गया है. इस बाबत झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

11 फरवरी से होगी ट्रेनिंग
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 2 दिनों में 3 तकनीकी सत्र होंगे तय कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को उद्घाटन सत्र होगा. उसके बाद लोकसभा के पूर्व महासचिव जीसी मल्होत्रा, संसदीय विशेषाधिकार पर विधायकों को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरे तकनीकी सत्र में पांच अलग-अलग बिंदुओं को कवर किया जाएगा. जिससे राज्यसभा के पूर्व अपर सचिव एनके सिंह और पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च में लेजिसलेटिव कार्यों के संचालक चक्षु राय संबोधित करेंगे.

सभी विधायकों को भेजा गया पत्र
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बताया 12 फरवरी को समापन सत्र में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रभावी विधायिका और विधायिका और विधायक के समक्ष चुनौतियां विषय पर व्याख्यान होगा. उन्होंने बताया कि यह एक पारंपरिक व्यवस्था है, जिसके तहत विधानसभा सत्र के पहले विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वह अपनी संसदीय परंपराओं का निर्वहन बखूबी कर सकें. उन्होंने बताया कि इस बाबत सभी विधायकों को पत्र भेजा गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री और राज्य के कैबिनेट मंत्रियों को भी विधानसभा से चिट्ठी गई है.

ये भी पढ़ें- रघुवर सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात इंजीनियरों का तबादला, कुछ गए वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर

वरिष्ठ विधायकों ने पहले ही किया था आग्रह
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर इस से अवगत कराया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि वह अपने जिलों में संबंधित विधानसभा सदस्यों को भी इस बाबत सूचित करें. उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग के लिए वरिष्ठ विधायकों ने पहले आग्रह किया था. वहीं बजट सत्र के आयोजन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट सत्र विधानसभा की पुरानी इमारत में होगा या फिर नई बिल्डिंग यह भी तय नहीं हुआ है.

रांची: झारखंड विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाएगा. इसके लिए 11 और 12 फरवरी को बाकायदा ट्रेनिंग का शेड्यूल तैयार किया गया है. इस बाबत झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

देखें पूरी खबर

11 फरवरी से होगी ट्रेनिंग
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 2 दिनों में 3 तकनीकी सत्र होंगे तय कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को उद्घाटन सत्र होगा. उसके बाद लोकसभा के पूर्व महासचिव जीसी मल्होत्रा, संसदीय विशेषाधिकार पर विधायकों को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरे तकनीकी सत्र में पांच अलग-अलग बिंदुओं को कवर किया जाएगा. जिससे राज्यसभा के पूर्व अपर सचिव एनके सिंह और पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च में लेजिसलेटिव कार्यों के संचालक चक्षु राय संबोधित करेंगे.

सभी विधायकों को भेजा गया पत्र
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने बताया 12 फरवरी को समापन सत्र में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मौजूद रहेंगे. इस दौरान प्रभावी विधायिका और विधायिका और विधायक के समक्ष चुनौतियां विषय पर व्याख्यान होगा. उन्होंने बताया कि यह एक पारंपरिक व्यवस्था है, जिसके तहत विधानसभा सत्र के पहले विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वह अपनी संसदीय परंपराओं का निर्वहन बखूबी कर सकें. उन्होंने बताया कि इस बाबत सभी विधायकों को पत्र भेजा गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री और राज्य के कैबिनेट मंत्रियों को भी विधानसभा से चिट्ठी गई है.

ये भी पढ़ें- रघुवर सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात इंजीनियरों का तबादला, कुछ गए वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर

वरिष्ठ विधायकों ने पहले ही किया था आग्रह
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर इस से अवगत कराया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि वह अपने जिलों में संबंधित विधानसभा सदस्यों को भी इस बाबत सूचित करें. उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग के लिए वरिष्ठ विधायकों ने पहले आग्रह किया था. वहीं बजट सत्र के आयोजन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट सत्र विधानसभा की पुरानी इमारत में होगा या फिर नई बिल्डिंग यह भी तय नहीं हुआ है.

Intro:रांची। झारखंड विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाएगा। इसके लिए 11 और 12 फरवरी को बाकायदा ट्रेनिंग का शेड्यूल तैयार किया गया है। इस बाबत झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने शनिवार को बताया कि 2 दिनों में 3 तकनीकी सत्र होंगे तय कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को उद्घाटन सत्र होगा उसके बाद लोकसभा के पूर्व महासचिव जीसी मल्होत्रा, संसदीय विशेषाधिकार पर विधायकों को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरे तकनीकी सत्र में पांच अलग-अलग बिंदुओं को कवर किया जाएगा। जिससे राज्यसभा के पूर्व अपर सचिव एनके सिंह और पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च में लेजिसलेटिव कार्यों के संचालक चक्षु राय संबोधित करेंगे।


Body:विधानसभा अध्यक्ष महतो ने बताया 12 फरवरी को समापन सत्र में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रभावी विधायिका और विधायिका एवं विधायक के समक्ष चुनौतियां विषय पर व्याख्यान होगा। उन्होंने बताया कि यह एक पारंपरिक व्यवस्था है, जिसके तहत विधानसभा सत्र के पहले विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वह अपनी संसदीय परंपराओं का निर्वहन बखूबी कर सके। उन्होंने बताया कि इस बाबत सभी विधायकों को पत्र भेजा गया है। साथ ही मुख्यमंत्री और राज्य के कैबिनेट मंत्रियों को भी विधानसभा से चिट्ठी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर इस से अवगत कराया गया है। साथ ही कहा गया है कि वह अपने जिलों में संबंधित विधानसभा सदस्यों को भी इस बाबत सूचित करें। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग के लिए वरिष्ठ विधायकों ने पहले आग्रह किया था।


Conclusion:वही बजट सत्र के आयोजन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भी तय नहीं हुआ है कि बजट सत्र विधानसभा की पुरानी इमारत में होगा या नई बिल्डिंग में। उन्होंने कहा कि इस बाबत जानकारी बाद में दी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.