रांची: महापर्व छठ को लेकर शनिवार और रविवार को राजधानी रांची के रूट को प्रशासन ने बदल दिया है. छठ में व्रतियों को किसी तरह की समस्या न हो और ट्रैफिक जाम न हो सके इसे देखते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने रूट व्यवस्था में बदलाव का निर्णय लिया है.
बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक
दो नवंबर की सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक और तीन नवंबर के तड़के दो बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी. बड़े वाहनों के परिचालन के लिए रूट तय किए गए हैं. शहर के अंदर तालाबों तक वाहन ले जाने पर भी रोक लगा दिया गया है. इसके लिए कुल 17 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाया जाएगा. वहीं ट्रैफिक पुलिस की ओर से 150 जवानों की तैनाती होगी.
ये भी पढ़ें: रामगढ़ः छठ घाटों में पुलिस प्रशासन ने चलाया सफाई अभियान, झाड़ू लागाकर कचरे के अंबार को किया साफ
राजभवन के पास तीन तरफ से लगेगा बैरियर
राजभवन के सामने रंधीर वर्मा चौक के पास सबसे अधिक तीन स्थानों पर बैरियर लगेगा. एसएसपी आवास की ओर से आने वाले रोड, जाकिर हुसैन पार्क और एटीआई मोड़ पर यह बैरियर लगाया जाएगा.
इन रूटों से होकर जाएंगे बड़े वाहन:
- पिस्कामोड़ से हजारीबाग जाने वाले वाहन काठीटांड़ कटहल मोड़ होते हुए टाटीसिल्वे से होकर हजारीबाग जाएंगे.
- खूंटी की तरफ से आने वाले वाहन तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे.
- टाटा रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले वाहन टाटीसिल्वे ढीपाटोली आर्मी कैंप होते हुए बूटी मोड़, वहां से हजारीबाग रोड की तरफ जा सकेंगे.
- हजारीबाग से टाटा रोड जाने के लिए टाटीसिल्वे ढीपाटोली आर्मी कैंप होकर जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: छठ घाटों का अद्भुत नजारा, राजधानी में 22 तालाबों का बनेगा समूह
यहां लगी होगी बैरिकेडिंग:
- एसएसपी आवास से आने वाले मार्ग पर
- जाकिर हुसैन पार्क से आने वाले मार्ग पर
- एटीआई से आने वाले मार्ग पर
- कांके रोड के चांदनी चौक पर
- राम मंदिर के सामने
- रातू रोड के पिस्का मोड़ पर
- धुर्वा शालीमार बाजार मोड़ पर
- धुर्वा शहीद मैदान के पास
- जेल चौक के पास
- लालपुर यातायात थाना के पास
- सर्जना चौक के सामने बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर
- महावीर मंदिर के पास बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर
- धुर्वा गोलचक्कर के पास
- पावर हाउस चुटिया जाने वाले मार्ग पर
- स्वर्ण रेखा नदी चुटिया जाने वाले मार्ग पर केतारी बगान के समीप
- प्रगति नगर ऑक्सफॉर्ड स्कूल की ओर से बहू बाजार जाने वाले मार्ग पर
- हरमू बाइपास बड़ा तालाब जाने वाले मार्ग पर
- मारवाड़ी कॉलेज मोड़ से बड़ा तालाब जाने वाले रोड पर
- सेवा सदन अस्पताल से बड़ा तालाब जाने वाले रोड पर
यहां लगेंगे ड्रॉप गेट
- चडरी जाने वाले मार्ग पर मेडिकल स्टोर के सामने
- पुलिस एसोसिएशन बिल्डिंग के सामने
- जेल चौक और जाकिर हुसैन पार्क
- राजभवन के समीप रणधीर वर्मा चौक
- रातू रोड के पिस्का मोड और कांके रोड के चांदनी चौक
- धुर्वा के शालीमार बाजार और धुर्वा के शहीद मैदान